बांग्लादेश में रविवार को होंगे आम चुनाव, कई जगह हिंसा की खबरें; विपक्षी दल ने किया चुनाव का बहिष्कार
ढाका, एजेंसी : बांग्लादेश में आम चुनाव रविवार को होगा। इसमें प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग के लगातार चौथी बार जीतने की उम्मीद है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने चुनाव का बहिष्कार किया है। देशभर में लगभग 800,000 पुलिस, अर्धसैनिक बल और पुलिस सहायक रविवार को मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदान के पात्र होंगे। चुनाव में 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवारों के अलावा 436 स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि नतीजे आठ जनवरी की सुबह से आने शुरू हो जाएंगे।
ट्रेन आगजनी में बीएनपी का नेता गिरफ्तार
बांग्लादेश में हुई ट्रेन आगजनी की घटना में पुलिस ने शनिवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में ढाका दक्षिण शहर इकाई बीएनपी के संयुक्त संयोजक नबी उल्लाह नबी और जुबो दल के पांच कार्यकर्ता शामिल हैं, जो मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की युवा शाखा है। भारतीय सीमा से सटे लगे शहर बेनापोल से चलने वाली बेनापोल एक्सप्रेस की 4 डिब्बों में शुक्रवार को उस वक्त आगजनी की गई जब ट्रेन बेनापोल से ढाका के कमलापुर रेलवे स्टेशन के अपने गंतव्य पहुंचने वाली थी। बीएनपी ने संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में इस मामले की जांच की मांग की है। इस घटना को लेकर शनिवार को सीआइडी और फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
4 मतदान केंद्रों को आग लगाई
बांग्लादेश में शनिवार को अज्ञात लोगों ने चार मतदान केंद्रों सहित पांच प्राथमिक विद्यालय को आग के हवाले कर दिया। यह घटना चटगांव और गाजीपुर सिटी इलाके में हुई है।
विदेश मंत्री बोले, बेहतर परिणाम भारत से संबंध को मजबूती देगा
बांग्लादेश के विदेश मंत्री मसूद बिन मोमन ने शनिवार को कहा कि चुनाव में बेहतर परिणाम बांग्लादेश और भारत के बीच के रिश्ते को और मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी सहित अन्य परियोजनाओं में और प्रगति देखना चाहते हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन