हरियाणा चुनाव से पहले कंगना रनोत ने बढ़ाया भाजपा का तनाव, कहा-3 कृषि कानून दोबारा लागू हों
मंडी, बीएनएम न्यूज । हरियाणा में विधानसभा चुनावों के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने तीन कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने की मांग की है। कंगना ने कहा कि इन विवादास्पद कानूनों को वापस लाना चाहिए, जो केंद्र सरकार को 14 महीने बाद किसान आंदोलन के चलते वापस लेने पड़े थे।
विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया
कंगना के इस बयान पर विपक्ष ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है। पंजाब से अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर का कहना है कि भाजपा को कंगना को पार्टी से निकालना चाहिए और उनके खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाया जाना चाहिए। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि कंगना को पंजाब, किसान और सिखों के विषय पर बोलना बंद करना चाहिए और इस मामले को वह पार्टी के हाईकमान के सामने रखेंगे।
हरियाणा कांग्रेस ने सोशल मीडिया (X) पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा, “कांग्रेस किसानों के साथ है। इन काले कानूनों की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद जितना भी जोर लगा लें।”
किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए।
:- BJP की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही,
देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए।
हरियाणा के किसान ध्यान से समझ लें अब BJP फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रही है।… pic.twitter.com/NcxXdeu3sJ
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 24, 2024
कंगना का बयान
कंगना का यह बयान 23 सितंबर को मंडी जिले के ख्योड़ में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में आया।
किसानों के हितकारी कानून वापस आने चाहिए
कंगना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों के जो कानून रोक दिए गए हैं, वे वापस लाने चाहिए। यह विवादास्पद हो सकता है, लेकिन किसानों को इसकी मांग करनी चाहिए। हमें अपने किसानों की समृद्धि में ब्रेक नहीं लगने देना चाहिए।”
किसान हमारे समाज के मजबूत स्तंभ
उन्होंने यह भी कहा कि “ब्यूरोक्रेसी और हमारे नेता हर तीन-तीन महीने में चुनाव कराते हैं। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश के विकास के लिए जरूरी है। हमारे किसान मजबूत स्तंभ हैं और उन्हें खुद अपील करनी चाहिए कि ये कानून लागू किए जाएं।”
पहले के विवादित बयान
कंगना पहले भी किसानों पर विवादास्पद बयान दे चुकी हैं-
महिला किसान पर विवादित पोस्ट
कंगना ने 27 नवंबर 2020 को एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक महिला किसान को शाहीन बाग के प्रदर्शन से जोड़कर लिखा था कि वह 100 रुपए लेकर प्रदर्शन में शामिल हुई थी। इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
किसान आंदोलन में हिंसा
पिछले महीने कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान पंजाब में हिंसा, दुष्कर्म और हत्याएं हो रही थीं। उन्होंने दावा किया कि यदि शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को बांग्लादेश बना दिया जाता।
कंगना का ताजा बयान और उसके पूर्व के विवादों ने एक बार फिर उन्हें चर्चा में ला दिया है, जिससे भाजपा को राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन