Bhiwani Crime: युवक की चाकुओं से गोदकर का हत्या, आरोपी ने फोन करके बुक किया ऑटो, गांव बुलाकर किया हमला

पत्नी के साथ सोमबीर।

नरेन्द्र सहारण, भिवानी। Bhiwani Crime: हरियाणा के भिवानी में एक ऑटो रिक्शा चालक की शनिवार दोपहर को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि एक युवक ने पहले फोन पर ऑटो किराए पर बुक करवाया था। उसके बाद अपने गांव बुलाकर रास्ते में चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिवानी जिले के मानेहरू गांव निवासी मोनू ने बताया कि वह मोनू, सोनू और सोमबीर तीन भाई थे। सोमबीर उनमें सबसे छोटा था। वह ऑटो रिक्शा चलाता था। उसका दो महीने का बेटा और पत्नी रेखा है।

फोन कर किराए पर बुक किया ऑटो

मृतक के भाई मोनू ने बताया कि शनिवार दोपहर को गांव नांगल के रहने वाले राहुल ने फोन पर उसके भाई सोमबीर का ऑटो रिक्शा बुक कर अपने गांव नांगल बुलाया था। उसके बाद सोमबीर अपना ऑटो लेकर नांगल चला गया था।

गांव के ओवरब्रिज के पास चाकू से गोदा

 

मोनू ने बताया कि वह राहुल और उसके साथी वैदू को लेकर नांगल गांव से ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो सोमबीर पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसकी गर्दन पर अनगिनत वार किए। बाद में उसे दो युवकों ने बाइक पर अस्पताल पहुंचाना चाहा तो हमलावरों ने उसे नीचे गिरवा दिया।बाद में किसी तरह उसे भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस ने मृतक के भाई मोनू के बयान पर राहुल और उसके साथी वैदू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed