Bhiwani News: होटल में प्रेमी युगल ने जहर निगल जान दी, महिला ने पति-ससुर समेत चार को बताया जिम्मेदार

फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड से पहले आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात कहता युवक।

नरेन्द्र सहारण, लोहारू (भिवानी): Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी के  लोहारू में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक होटल के कमरे में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक रूपेन्द्र (28) लोहारू उपमंडल के गांव बुढेड़ी का निवासी था। वहीं महिला सुनीता (35) हिसार जिले के नारनौंद की रहने वाली थी। घटना रविवार सुबह नौ बजे की है। पुलिस को प्रेमी युगल का एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें चार लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है। इनमें महिला का पति, ससुर और दो अन्य शामिल हैं। पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि प्रेमी युगल आत्महत्या से पहले इंटरनेट मीडिया पर लाइव भी आए थे।

पति-पत्नी बताकर कमरा लिया

मृतक रूपेन्द्र अविवाहित था वहीं मृतका सुनीता दो बच्चों की मां थी। पुलिस के अनुसार शहर के एमएस होटल में 21 जुलाई की मध्यरात्रि को एक युवक और युवती कमरा नंबर 104 में ठहरे थे खुद को पति-पत्नी बताकर कमरा लिया था। दोनों ने अपनी आईडी भी जमा करवाई थी। रविवार सुबह करीब आठ बजे युवक होटल के कमरे से बाहर गया था और करीब एक घंटे बाद उसने गांव जेवली निवासी अपने जीजा को फोन पर बताया कि सुनीता और उसने जहर खा लिया है। इसके बाद रूपेंद्र के जीजा ने होटल में फोन कर दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाने की बात कही। इसके बाद होटल संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

कमरे से सल्फास जैसी बदबू

 

सुबह करीबन 9 बजे जब होटल के कर्मचारियों को होटल के कमरे से सल्फास जैसी बदबू आनी महसूस हुई तो उन्होंने कमरे को खोला। अंदर युवक-युवती उल्टियां कर रहे थे। पूछने पर उन्होंने कहा कि हमने जहर खा लिया है, हमें बचा लो। इस पर स्टाफ ने होटल मालिक को सूचना दी तथा साथ लगते अस्पताल में उपचार के लिए दोनों को भिजवाया। करीबन एक घंटे के उपचार के दौरान दोनों ने एक समय ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर भिवानी से सीन ऑफ क्राइम टीम को बुला गहनता से जांच की।

चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज

 

होटल के कमरा नंबर 104 से प्रेमी युगल का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पति प्रदीप, ससुर रामदयाल, रिश्तेदार मनीष व रामकुमार सरपंच पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। एसएचओ इंस्पेक्टर मदन कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मृतक महिला के पति, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ मौत के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया गया है। बहरहाल दोनों प्रेमी युगल का शव एक निजी अस्पताल में ही रखा गया है। घटना की सूचना के बाद मृतका सुनीता के पीहर पक्ष के लोग नहीं आए जबकि ससुराल पक्ष व मृतक लड़के के परिजन थाने पहुंच चुके थे।

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

 

रूपेंद्र का सुनीता के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों की मानें तो उनको इसका पता चार दिन पहले चला था। 20 जुलाई को चैहड़ चौकी में आपसी समझौता के लिए परिजन आए थे परंतु रूपेंद्र (25 वर्ष )व सुनीता (36 वर्ष)ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद वे वहां से चले गए। 18 जुलाई को उन्होंने बकायदा लिव इन में रहने का प्रमाणपत्र भी कोर्ट से ले लिया था।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?

You may have missed