Bhiwani News: कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश की सभा में भिड़े फौजी व रतेरा के समर्थक, गुस्सा हुए JP ने कह डाली ये बात

नरेन्द्र सहारण, भिवानी। Bhiwani News: कांग्रेस में गुटबाजी के चलते कार्यकर्ताओं की आपस में नोंकझोंक और जुतम पैजार थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मंगलवार को बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र का है। हिसार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी की नुक्कड़ सभा के दौरान होर्डिंग्स पर रामकिशन फौजी का फोटो देख सतबीर रतेरा समर्थक भड़क उठे। दोनों समर्थकों के बीच इसे लेकर नोंकझोंक हुई तो कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भी तमतमा उठे। मंच से ही जयप्रकाश ने बोल दिया कि मैं करवाउंगा तुम्हारी जिंदाबाद।

बवानीखेड़ा हलके में चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की गुटबंदी पर गुस्सा हुए जेपी। - Dainik Bhaskar

रामकिशन फौजी के खिलाफ हुटिंग की गई

दरअसल, जेपी का बवानीखेड़ा हल्का के गांव चांग, बलियाली, खरक में नुक्कड़ सभाएं थी। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक रामकिशन फौजी भी मौजूद थे। नुक्कड़ सभा में होर्डिंग्स पर रामकिशन फौजी के फोटो लगे देख कांग्रेस नेता सतबीर रतेरा के समर्थकों में उबाल आ गया। इसी दौरान नारेबाजी कर रामकिशन फौजी के खिलाफ हुटिंग की गई। उधर रामकिशन फौजी के समर्थकों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और नारेबाजी करने लगे। इसे देख कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को भी गुस्सा आ गया। जयप्रकाश ने अपने अंदाज में कहा कि जो करना है कर लो, मैं करवाऊंगा थारा जिंदाबाद। आराम से खड़े रहो, कदे चक्कर मैं पड़ रहे हो, क्या बदतमीजी है ये क्या तमाशा बना राख्या है, मैं सबेरे का कहण लाग रहया सू, मैं बताऊंगा थामने, सारी रात का …..रखा है (असंसदीय भाषा),

भिवानी के पार्टी कार्यालय में भिड़ गए कांग्रेसी

ये लोग जेपी को वोट देने आए हैं, कदे किसे कै गलतफहमी हो, बकवास करते हो, आदमी की तरह समझा लिया। बता दे कि सोमवार को भी भिवानी के पार्टी कार्यालय में हरियाणा प्रभारी बावरिया के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। जिसके बाद खुद बावरिया ने ही माहौल को संभाला और कार्यकर्ताओं को शांत कराना पड़ा था। लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपसी झड़प और नेताओं की गुटबाजी के बीच चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है।

कांग्रेस की गुटबाजी का बोलबाला

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में श्रुति चौधरी को टिकट न मिलने पर कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता दो धड़ों में बंटे हुए हैं। यहां कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और कैंडिडेट राव दान सिंह के समर्थकों के बीच जोर आजमाइश चल ही है। इसी तरह हिसार में भी अब यह गुटबाजी सामने आ रही है। हिसार में जेपी का मुकाबला भाजपा के रणजीत चौटाला से है। यहां से टिकट न मिलने की वजह से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और उनके सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह ने भी दूरी बना रखी है।

सतबीर रतेरा व रामकिशन फौजी टिकट के दावेदार

बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र आरक्षित सीट है। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा गुट के पूर्व विधायक रामकिशन फौजी, सतवीर रतेरा, विनोद भूषण, संदीप खरकिया टिकट की मांग कर रहे है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री किरण चौधरी गुट से दीपेश सारसर आजाद धानक, रघुवीर रंगा, रेनू बाला टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

 

Tag- Bhiwani News, Haryana Politics Hisar Loksabha Seat, Jaiprakash,  Congress candidate JP, Ram Kishan Fauji, Satbir Ratera

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed