हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई, विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके बेटे को हिरासत में लिया गया, जानें- पूरा मामला

haryana surendra panwar news

नरेन्द्र सहारण, सोनीपतः हरियाणा में ईडी ने एक बार फिर दबिश दी है। इस दौरान ईडी की टीम ने सोनीपत में विधायक सुरेंद्र पंवार व उनके बेटे को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार मामला यमुनानगर के दिलबाग से जुड़ा बताया जा रहा है। पंवार के साथ उनके बेटे को भी टीम साथ ले गई। दोनों को गिरफ्तार कर अंबाला ले जाया गया है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

अवैध खनन से जुड़ा मामला

यह मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए कांग्रेस MLA यमुनानगर के पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह से जुड़ा हुआ था। सुरेंद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहम सबूत मिले थे।

विधायक सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है। करीब 7 महीने पहले ED की टीम ने उनके सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर रेड की थी। खनन कारोबार में करीब 36 घंटे तक जांच हुई थी। जिसके बाद खनन कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए टीम ने घर में रखे डॉक्यूमेंट खंगाले थे।

दो दिन पहले राव दान सिंह पर रेड

अभी 2 दिन पहले ही ED ने महेंद्रगढ़ से कांग्रेस MLA राव दान सिंह पर रेड की थी। उनके महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम समेत 5 शहरों में 15 ठिकानों की जांच की गई थी। यह कार्रवाई 14 घंटे तक चली। जिसके बाद ED ने उनके ठिकानों में मिले विभिन्न दस्तावेज, बैंक डिटेल, प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात की कॉपी ली थी।

सुरेंद्र पंवार पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के करीबी

खास बात यह है कि राव दान सिंह और सुरेंद्र पंवार हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के करीबी माने जाते हैं। हुड्‌डा की अगुआई में ही कांग्रेस अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ रही है। हुड्‌डा फिलहाल कांग्रेस की तरफ से CM की कुर्सी के सबसे बड़े दावेदार हैं।

दिलबाग और उनके 3 करीबियों के घर पड़े थे छापे

ED की टीम ने 4 जनवरी को माइनिंग कारोबारियों के 20 ठिकानों पर रेड की थी। यमुनानगर में ED ने दिलबाग सिंह के महाराणा प्रताप चौक के पास ऑफिस, सेक्टर-18 में खनन एजेंसी के ऑफिस और कलेसर में फार्म हाउस पर जांच की। उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रपाल सिंह उर्फ बबल के घर, ट्रांसपोर्टर गुरबाज सिंह के ऑफिस पर भी टीमें पहुंची थी।

संजीव गुप्ता खनन और प्लाईवुड कारोबार में दिलबाग सिंह के साथ पार्टनर हैं और इंद्रपाल से रिश्तेदारी है। उनके संतपुरा रोड स्थित घर पर रेड हुई। गुरबाज सिंह पूर्व विधायक के चचेरे भाई हैं। उनके माझा पहलवान ट्रांसपोर्ट ऑफिस पर छापेमारी हुई।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed