Karanpur By Election Result: भजनलाल सरकार को बड़ा झटका, मंत्री सुरेंद्र सिंह को मिली हार, कांग्रेस प्रत्याशी की बड़ी जीत

जयपुर, BNM News: Karanpur Assembly By Election Results : करणपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने मंत्री सुरेंद्र सिंह को हरा दिया है। बता दें कि कांग्रेस ने ये सीट 12570 वोटों से जीती है। जीत के बाद कांग्रेस के नेताओं ने रुपिंदर सिंह कुन्नर को बधाई दी है।  श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है। श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि श्रीकरणपुर उपचुनाव के बीच भाजपा ने सत्ता के अहंकार में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता का मजाक बना दिया था। श्रीकरणपुर की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ दिया है। वहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर की जीत हुई है। भाजपा के अहंकारी नेताओं को यह समझना होगा कि वे भले ही किसी को ‘मंत्री’ बना दें लेकिन ‘जनप्रतिनिधि’ तो जनता ही बनाती है।

विधायक बनने से पहले मंत्री बनाए गए थे टीटी

टीटी को विधायक बनने से पहले भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था और चार अहम विभाग भी दिए गए हैं। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा के सत्ता में आने के बाद भजनलाल सरकार की यह पहली बड़ी परीक्षा है। भाजपा और कांग्रेस की इस चुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

कांग्रेस ने टीटी के शपथ पर जताई थी आपत्ति

इससे पहले राज्य में कुल 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें भाजपा 115 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने 69 सीटें जीती थीं. बीजेपी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तो सुरेंद्र पाल सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति भी जताई थी। कांग्रेस का कहना था कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। उम्मीदवार के हार-जीत के नतीजे से पहले ही मंत्री पद की शपथ दिलाना गैर कानूनी है।

कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद स्थगित हुआ था चुनाव

कांग्रेस कैंडिडेट गुरमीतसिंह कुन्नर के निधन के बाद श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को चुनाव नहीं हुआ था। कांग्रेस ने यहां कुन्नर के बेटे को चुनाव में उतारा था। राजस्थान में 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था और 3 दिसंबर को परिणाम जारी हुआ था। भाजपा को 115 ,कांग्रेस 69 सीट, बाप को 3, बीएसपी को 2, आरएलडी को 1, आरएलपी को 1 और 8 सीटों पर निर्दलीय जीते थे।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने 539 लोकसभा सीट पर प्रभारी बनाए, जानें- आपके क्षेत्र में किसे मिला दायित्व

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed