बिहार में बड़ी सियासी हलचल, अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना, BNM News: बिहार में बड़ी सियासी हलचल हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ इस वक्त जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी भी हैं। राजभवन पहुंचने से पहले सीएम नीतीश एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां से वह सीधे राजभवन पहुंच गए। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे से सीएम नीतीश कुमार की राज्यपाल के साथ बैठक चल रही है। हालांकि, नीतीश किस बारे में बात करने के लिए राज्यपाल के पास पहुंचे हैं, यह बात फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
इससे पहले जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के उस दावे को खारिज किया था, जिसमें कांग्रेस ने नीतीश कुमार के राहुल गांधी की जनसभा में शामिल होने की बात कही थी. खालिद ने कहा था कि अब तक नीतीश कुमार को कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है. पता नहीं कांग्रेस ने नीतीश के शामिल होने का दावा कैसे कर दिया।
बता दें कि बिहार में तब और सरगर्मी तेज हो गई जब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने ट्वीटर कर बिहार में खेला होने की सूचना दी थी। मांझी ने X पर लिखा, बंगला में कहते हैं, “खेला होबे”, मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो” भोजपुरी में कहते हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं… जीतन राम मंझी के इस ट्वीट के बाद अचानक ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।
हालांकि, जदयू और राजद की ओर से किसी भी तरह के सियासी परिवर्तन से इनकार किया जा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि सरकार मजबूती से चल रही है। वहीं, जदयू के नेता नीरज कुमार ने भी साफ तौर पर कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वह निराधार हैं। सरकारी कामकाज को लेकर नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे हैं।