Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा ‘खेला’, RJD- कांग्रेस के तीन विधायकों ने बदला पाला, BJP खेमे में हुए शामिल
पटना, BNM News : Bihar Politics: बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है। कांग्रेस के दो विधायक और आरजेडी के एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। ये तीनों विधायक बजट सत्र की कार्यवाही में सत्ता पक्ष की ओर जाकर बैठ गए। जैसे ही तीनों विधायक, कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरभ और पूर्व मंत्री मुरारी गौतम और आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी सत्ता पक्ष के खेमे में जाकर बैठीं हलचल मच गई। संगीता कुमारी भगवा चोला ओढ़ कर सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा पहुंचीं।
कांग्रेस और आरजेडी विधायक बीजेपी में शामिल
बता दें कि राजद के तीन विधायक पहले ही अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पाला बदल चुके हैं, जिसमें चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव शामिल हैं। अब विपक्ष के तीन और विधायकों ने पाला बदला है। ये सिद्धार्थ वही हैं जो विश्वास मत के दौरान उनके बीजेपी के साथ जाने की अटकलें लगने लगीं थीं क्योंकि ये अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ हैदराबाद नहीं गए थे। राजद की संगीता कुमारी कैमूर जिले की मोहनिया सीट से विधायक हैं। वहीं सिद्धार्थ सौरभ विक्रम सीट और मुरारी गौतम चेनारी सीट से विधायक हैं।
आरजेडी- बीजेपी की प्रतिक्रिया
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रामानुज प्रसाद यादव ने कहा कि, ‘जांच एजेंसियों के बल पर हमारे विधायकों को बीजेपी तोड़ रही है। बीजेपी महागठबंधन के नेताओं को डरा धमकाकर अपने पाले में ला रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह संविधान का मजाक उड़ा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा विधायकों को तोड़ने के लिए लगातार षड्यंत्र कर रही है।’ वहीं भाजपा विधायक नितिन नवीन का कहना है कि ‘अभी तो ट्रेलर है पूरा पिक्चर अभी बाकी है।’ वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का ने कहा कि ‘महागठबंधन के लोगों ने न्यौता दिया था और हम लोग अंजाम तक पहुंचा रहे हैं।’
#WATCH पटना: भाजपा में शामिल होने के बाद मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरव और संगीता कुमारी ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की। pic.twitter.com/KfPdqlI91x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
पीएम मोदी के दौरे से पहले महागठबंधन को झटका
दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में रैली है। रैली के पहले ही बिहार में सरकार बदल गई और अब पूरा समीकरण ही चेंज हो गया. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पर विपक्ष की क्या प्रतिक्रिया आती है। फिलहाल पाला बदलने वाले तीनों नेताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार है। गौरतलब है कि कांग्रेस के कुल 19 विधायक 2020 में जीते थे जिसमें अब 17 विधायक बचे हैं।
VIDEO | Here’s what Congress MLA Siddharth Saurav, one of the MLA who sat with ruling party members in Bihar Assembly, said on his stand.
“I am not being opportunist; all I can say is that I am impressed with the work being done by PM Modi and CM (Nitish Kumar).” pic.twitter.com/tou3LFBLoV
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2024
पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार प्रभावित
बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सदस्यों के साथ बैठने वाले विधायकों में से एक कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि मैं अवसरवादी नहीं हूं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं पीएम मोदी और सीएम (नीतीश कुमार) द्वारा किए जा रहे काम से प्रभावित हूं।
सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा में तीनों विधायक का प्रवेश
बीजेपी के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज बिहार विधानसभा में महागठबंधन के तीन नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे। सम्राट चौधरी के साथ राजद की विधायक संगीता कुमारी मौजूद थी, उनके कंधे पर बीजेपी का भगवा पटका नजर आ रहा था। वहीं कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरभ सम्राट चौधरी के साथ पीछे-पीछे विधानसभा के भीतर गए। बताते चलें इन तीनों विधायकों के अलावा दो और विधायकों के पाला बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है। बीजेपी ने महागठबंधन में बड़ी सेंधमारी कर दी है।
यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता का नाम रखा गोपनीय, पहली बार हुआ ऐसा
यह भी पढ़ेंः IAS टीना डाबी की बहन रिया बनीं मनीष की दुल्हन, जयपुर में शादी की चर्चा, तस्वीरें वायरल
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन