Bihar News : लालू के ऑफर पर सीएम नीतीश कुमार का पलटवार, तेजस्वी यादव को लिया निशाने पर
पटना, BNM News: बिहार में एक बार फिर से सियायी बदलाव की संभावना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)ने इनकार किया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के ‘दरवाजा खुला है’ वाले बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘कौन क्या बोलता है, उसके चक्कर में मत आइए। हम सब एक साथ हो गए हैं, जैसे पहले थे। जो गड़बड़ी हुई है,उसकी जांच होगी। चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। इसलिए हमने उन्हें (आरजेडी) छोड़ दिया।’
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। हम फिर से एनडीए में हैं और यहां हमलोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे। वहीं विधानसभा में लालू प्रसाद से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब हम विधानसभा से निकल रहे थे तो लालू प्रसाद जी आ रहे थे। इस दौरान हमारी उनसे भेंट हुई और हमने उनका अभिवादन किया। हमारी जिससे भी मुलाकात होती है हम सबका स्वागत करते हैं, उनका अभिवादन करते हैं।
कुछ गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच जरूरी
वहीं विधानसभा में लालू प्रसाद से मुलाकात पर नीतीश कुमार स्पष्ट कहा कि हम पक्ष और विपक्ष में रहते हुए एक दूसरे का सम्मान करते रहते हैं। विधानसभा मे मुलाकात होने के दौरान भी हमने उनका अभिवादन किया। इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनके साथ आ रहे हैं। यहां एनडीए में वापस आ गए हैं। अब हम कहीं जाने वाले नहीं हैं। वहीं राजद कोटे से बिहार सरकार के मंत्री बनने वालों के विभाग की जांच कराए जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग हर विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हैं। कोई गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच होगी। हम किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि अभी हमारे साथ और 8 मंत्री काम कर रहे हैं। सभी काम हो रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार समय पर हो जायेगा।
एनडीए को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेगी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘हम लोग पहले भी एक साथ काम करते हैं, आगे भी काम करते रहंगे’। नीतीश कुमार ने यह भी उम्मीद जताई कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए को पिछली बार से ज्यादा संख्या में सीटें मिलेगी।
इंडिया गठबंधन तो वैसे भी खत्म हो गया!
नेशनल कांन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और आरजेडी प्रमुख जयंत चौधरी के ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-‘हमने तो बहुत कोशिश की थी, हम नाम भी दूसरा दे रहे थे। यह (इंडिया गठबंधन) तो वैसे भी खत्म हो गया था। हम बिहार बिहार के हित में काम करते रहेंगे।’
लालू ने फिर छेड़ा है सियासी तराना
इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बयान देकर नया सियासी तराना छेड़ दिया है। लालू प्रसाद यादव का कहना है कि नीतीश कुमार के लिए आरजेडी का दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है। लालू से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है, तब उन्होंने कहा कि दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है। इससे पहले लालू यादव और नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा परिसर के अंदर गर्मजाशी से हाथ मिलाते देखा गया था।
यह भी पढ़ेंः ओवैसी का विपक्षी गठबंधन पर हमला, कहा- ये मिलावटी लोग मोदी को नहीं रोक सकते
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन