Bihar Politics: पूर्णिया में पप्पू यादव की हार के लिए तेजस्वी यादव को BJP की जीत भी स्वीकार, जानें क्यों कहा ऐसा

पूर्णिया, बीएनएम न्यूज : Bihar Loksabha Election 2024: हाट सीट बन चुके पूर्णिया में अब कांग्रेस के बागी पप्पू यादव की हार के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अंतिम चाल भी चल दी है। खुले मंच से उन्होंने लोगों से यहां तक कह दिया कि अगर आपको आइएनडीआइए की राजद प्रत्याशी बीमा भारती स्वीकार नहीं हैं तो आप एनडीए को जिता दीजिए, मगर तीसरे यानी पप्पू को कतई वोट मत दीजिए। अप्रत्यक्ष रूप से वह पप्पू की हार के लिए भाजपा-जदयू की जीत भी स्वीकार करने को तैयार हो गए। तेजस्वी का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी छा गया है। इधर, सियासी गलियारों में अचानक हलचल बढ़ गई है। यहां अब तक त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति मानी जा रही थी। जदयू के संतोष कुशवाहा, निर्दलीय पप्पू यादव व राजद की बीमा भारती के बीच टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन तेजस्वी यादव के बयान ने चुनाव को दिलचस्प मोड़ दे दिया है।

तो अपना समर्थन एनडीए उम्मीदवार को दे दें

पहले से ही राजद के निशाने पर रहे पप्पू यादव को हराने के लिए अब राजद ने साफ कर दिया है कि उसे भाजपा एवं एनडीए से हाथ मिलाने में भी कोई परहेज नहीं है। राजद प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में कोढ़ा में सभा करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने इस बात का खुलेआम ऐलान कर दिया कि अगर आप आइएनडीआइए के प्रत्याशी बीमा भारती को अपना समर्थन नहीं देते हैं तो अपना समर्थन एनडीए उम्मीदवार को दे दें। मगर किसी भी हालत में एकजुटता नहीं टूटनी है। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है। एक विचारधारा एनडीए गठबंधन की है तो दूसरी विचारधारा इंडी गठबंधन की है।

तेजस्वी के बयान से स्पष्ट भाजपा का असली एजेंट कौन : पप्पू यादव

राजद नेता तेजस्वी के इस बयान को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव ने आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की मंच से इस तरह की अपील ने यह साबित कर दिया कि भाजपा का असली एजेंट कौन है। इसके अलावा उनकी इस बात पर भी मुहर लग गई कि किस तरह से राजद उनकी राजनीतिक हत्या की कोशिश कर रहा था। वे पूर्णिया से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि यहां की जनता चुनाव लड़ रही है और यह वह अच्छी तरह से देख रही कि उन्हें घेरने के लिए राजद और एनडीए गठबंधन क्या-क्या हथकंडा अपना रहे हैं। तेजस्वी के एनडीए उम्मीदवार को जिताने की मंच से अपील के बाद कांग्रेस को भी गठबंधन के फैसले पर विचार करना चाहिए कि किस तरह से राजद के नेता एनडीए उम्मीदवार को जिताने की अपील कर रहे हैं।

Tag- Bihar Politics, Tejashwi Yadav, Bihar BJP, Pappu Yadav Purnia Loksabha Seat, Loksabha Election 2024

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed