BJP Candidates List: भाजपा की सूची में यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र और बंगाल के सात उम्मीदवारों के नाम - Bharat New Media

BJP Candidates List: भाजपा की सूची में यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र और बंगाल के सात उम्मीदवारों के नाम

;;;;;;नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। सूची में उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवारों का एलान किया गया है। इसमें महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के अलावा पंजाब की तीन, उत्तर प्रदेश की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। बड़ी बात यह है कि यूपी की जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है, उनमें देवरिया और फिरोजाबाद शामिल हैं। साथ ही ओडिशा में होने वाले विधानसभा के लिए भी BJP ने अलग से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। अभी उत्तर प्रदेश में चर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह की सीट कैसरगंज पर पार्टी ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।

सूची के मुताबिक, महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले, पंजाब में खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर (अजा) से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्ध (आईएएस) को टिकट दिया गया है। आईएएस अधिकारी रहीं परमपाल कौर सिद्धू पिछले हफ्ते ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. वह पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात रह चुकी हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी और फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके साथ पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा ने अभिजीत दास (बॉबी) को टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी से होगा।

AAP ने पंजाब से 4 उम्मीदवारों की घोषणा की

 

वहीं पंजाब की 10 लोकसभा सीटों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। AAP ने पंजाब से 4 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें लुधियाना से विधायक अशोक पप्पी पराशर, फिरोजपुर से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, गुरदासपुर से विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी और जालंधर से पवन टीनू को टिकट दिया गया है। बता दें कि पवन टीनू कुछ दिन पहले ही अकाली दल छोड़कर AAP में शामिल हुए थे।

 

Tag- BJP Candidates List, Loksabha Election 2024, UP Loksabha Election, Punjab Loksabha Election, Maharashtra Loksabha Election, West Bengal Loksabha Election, BJP list

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed