जौनपुर से अगवा BJP नेता की बेटी को 9 घंटे बाद वाराणसी में फेंका, खून से लथपथ थी छात्रा, फटे थे कपड़े, जानें-पूरा मामला

Jaunpur BJP leaders daughter kidnapped

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भाजपा के एक नेता की 13 वर्षीय बेटी को अगवा कर स्कॉर्पियो सवार चार बदमाशों ने शुक्रवार को दानगंज क्षेत्र के तराव के समीप सड़क के किनारे फेंक दिया। बेहोश पड़ी बालिका के दोनों हाथों से खून बह रहा था और उसके कपड़े फटे हुए थे। ग्रामीण बालिका को उठा कर एक घर में ले गए और चोलापुर थाने की पुलिस को सूचना दी।

होश आने पर छात्रा ने पिता के बारे में बताया

होश में आने पर बालिका ने अपने पिता के बारे में बताया तो पुलिस ने उन्हें बुलाया। पिता आए तो पुलिस ने उन्हें बालिका के साथ जलालपुर थाने भेज दिया। जलालपुर थाने की पुलिस ने देर रात बालिका के पिता की तहरीर पर धारदार हथियार से हमला करके अगवा करने और धमकाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब बदमाशों की तलाश की जा रही है।

छठवीं कक्षा में पढ़ती है छात्रा

दानगंज-आजमगढ़ बाईपास मार्ग पर तराव के समीप शाम चार बजे सड़क के किनारे मिली बालिका ने बताया कि वह कक्षा छह की छात्रा है। सुबह सात बजे घर से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में काले रंग की स्कॉर्पियो सवार चार लोगों ने उसे खींच कर जबरन बैठा लिया। इनमें से तीन ने नकाब पहन रखा था।

बदमाशों ने ब्लेड से किया वार

बदमाशों ने ब्लेड से बालिका के हाथ में कई जगह वार किया। कहा कि तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे। ब्लेड के वार से ही उसके दोनों हाथों से खून बह रहा है। विरोध करने और छीनाझपटी में उसके कपड़े भी फट गए। वह कब बेहोश हो गई, उसे पता ही नहीं लगा। ग्रामीणों की सूचना पर दानगंज चौकी प्रभारी चित्रसेन सिंह आए और मेडिकल टीम बुलाकर उन्होंने बालिका का उपचार कराया।

स्कूल से घर नहीं पहुंचने पर परिजन थाने में दी थी सूचना

उधर, बालिका स्कूल से घर नहीं पहुंची। इस पर उसके पिता ने बेटी के लापता होने के संबंध में जलालपुर थाने की पुलिस को सूचना दी थी। दानगंज चौकी प्रभारी की सूचना पर जलालपुर थाने की पुलिस के साथ बालिका के पिता आए। पिता को देखते ही बालिका फफक कर रोने लगी।

इसके बाद वह अपने पिता और पुलिस के साथ जलालपुर थाने चली गई। उधर, इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि जौनपुर की पुलिस के साथ बालिका के पिता आए थे। वह बालिका को अपने साथ ले गए हैं।

3 नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज हुआ

एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि बालिका के मेडिकल मुआयना में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है। बालिका के अपहरण, उसे धारदार हथियार से चोट पहुंचाने, धमकाने सहित अन्य आरोपों में तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ जलालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसमें खर्गसेनपुर निवासी प्रदीप उर्फ भोनू, रेहारी निवासी हिमांशु पाल और सरैया जलालपुर के महेश बिंद का बेटा और कुछ अज्ञात लोग आरोपी हैं। पुलिस टीम तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed