जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने किया नामांकन, चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्री कला रेड्डी का टिकट कटने के बाद अब जौनपुर के सांसद और बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन की आज आखिरी तारीख है। बसपा ने जिस तरीके से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काटकर जौनपुर के बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव पर अपना दोबारा चुनावी दाव लगाया है। श्याम सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
बसपा ने दोबारा मुझ पर भरोसा जताया
बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बसपा ने एक बार पुनः मुझपर भरोसा जताया है। मैं बीएसपी का जीवनभर आभारी रहूंगा। जौनपुर की लोकसभा क्षेत्र में सड़क बिजली स्वास्थ्य शिक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर हमने क्षेत्र में विकास किया है। जौनपुर की जनता इस बार एक बार फिर हमें बीएसपी के सिंबल पर जौनपुर के लोकसभा का चुनाव जीतने का काम करेगी।
जौनपुर में राजनीतिक हलचल तेज
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर बाबू सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं बीजेपी ने कृपा शंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। फिलहाल पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट कटने के बाद जौनपुर में राजनीतिक हलचल तेज है। वहीं बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
जाने- कौन हैं श्याम सिंह यादव
श्याम सिंह यादव पूर्व रिटायर्ड प्रशासनिक अफसर हैं। 2019 में पहला सपा-बसपा गठबंधन में पहला चुनाव लड़ा था। बसपा के टिकट पर जीतकर सांसद बने। श्याम सिंह यादव को 5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। भाजपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं लोकसभा चुनाव-2024 में जौनपुर से भाजपा ने यहां से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है। सपा ने यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन