BSP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट,लखनऊ से सरवर मलिक को दिया टिकट

लखनऊ,बीएनएम न्यूज: बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को लखनऊ लोकसभा सीट सहित 12 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने लखनऊ से सरवर मलिक को प्रत्याशी बनाया है। गाजियाबाद से नंद किशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय और मथुरा से सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी तरह मैनपुरी सीट से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है।

मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को उम्मीदवार बनाया गया है। कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशाम्बी से शुभ नारायण, लालगंज से इंदू चौधरी और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

मिर्जापुर सीट पर मनीष त्रिपाठी को बनाया प्रत्याशी

वहीं बीएसपी ने लखनऊ से सीट बीजेपी सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने सरवर मलिक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा पार्टी ने पूर्वांचल की मिर्जापुर सीट से मनीष त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी घोषित किया जो कि केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल की सीट है.

सपा के गढ़ मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य को टिकट

इसके अलावा बीएसपी ने समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य को सपा सांसद डिंपल यादव के सामने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर को बीएसपी ने टिकट दिया है. बता दें कि बसपा यूपी में बिना किसी गठबंधन के चुनावी मैदान में हैं और पार्टी ने 80 सीटों में कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान भी कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में तेजी से घट रहा सीएम केजरीवाल का वजन, साढ़े चार किलो हुआ कम, डॉक्टरों ने जताई चिंता

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed