Mayawati Birthday: बसपा सुप्रीमो मायावती का 68वां जन्मदिन आज, कर सकती हैं बड़ा एलान, मुख्यमंत्री योगी ने फोन कर दीं शुभकामनाएं,

लखनऊ, BNM News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्हें आम लोगों के साथ-साथ बड़े नेता भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उनका हालचाल जाना है। इसके अलावा सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के जरिए भी बीएसपी सुप्रीमो को बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी, आपको जन्मदिन की ह‍ार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कन्वेनर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि हमारी प्रेरणास्रोत,अनुशासन की पहचान और मेरी आधार स्तंभ, हम सबकी मार्गदर्शक और जननायिका बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के 68 वें जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

बसपा सुप्रीमो किताब का करेगी विमोचन

बसपा सुप्रीमो जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। दफ्तर के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं और तैयारियां की जा रही हैं।  बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के लिए पार्टी के लखनऊ दफ़्तर में तैयारियां की गई हैं। मायावती आज बीएसपी की ब्लू बुक, ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ भाग-19 के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी करेंगी। आज पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुलाई गई हैं, जिसमें बसपा सुप्रीमो किताब का विमोचन करेगी और इस पत्रकारों से बात भी करेंगी। सबकी नजर अब उनके अगले कदम पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि आज वो इंडिया गठबंधन को लेकर भी बड़ा एलान कर सकती हैं।

मायावती कर सकती है बड़ा एलान

बसपा सुप्रीमो मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी या नहीं इसे लेकर अभी तक पार्टी की ओर से कोई ख़ास संकेत देखने को नहीं मिला है। क़यास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस नेता उनसे बात कर रहे हैं। आज कुछ कांग्रेसी नेता उनसे मिलने भी पहुँच सकते हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। दूसरी तरफ़ सपा का रुख भी नरम हो गया है। मायावती अगर इंडिया गठबंधन में आती हैं तो वो तीस सीटों पर दावेदारी ठोंक सकती हैं। अगर आज भी उनकी ओर से कोई संकेत नहीं मिलता तो उनकी इंडिया गठबंधन में आने की संभावनाएं मुश्किल हो जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति की धूम, सीएम योगी ने भी की पूजा, कहा- आगे बढ़ रही भारत की सनातन परंपरा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed