नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने दो महिलाओं को कार से रौंदा, टहलने निकली बुआ-भतीजी की मौके पर मौत
बुलंदशहर, बीएनएम न्यूजः शराब के नशे में धुत यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने बुआ-भतीजी पर कार चढ़ा दी। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने फुटपाथ पर लगी पालिका की रेलिंग, वाटर कूलर व पुलिस के बैरियर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
कार के आगे से परखच्चे उड़ गए। लोगों ने आरोपित कार चालक को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंपा। गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
गुलावठी के टीवी मैकेनिक वीरेंद्र सिंह की पत्नी 45 वर्षीय मंजू अपनी बुआ 65 वर्षीय कृष्णा के साथ गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे घर से टहलने निकली थीं। सिकंदराबाद तिराहे पर डीएन पीजी कालेज के निकट बुलंदशहर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार के चालक ने विपरीत दिशा में आकर पीछे से दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी।
तेज रफ्तार कार रेलिंग, वाटर कूलर व बैरियर तोड़ती हुई कुछ दूर जाकर रुक गई। आसपास मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने घायल महिलाओं को सीएचसी गुलावठी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गाजियाबाद नंबर प्लेट लगी कार पर पुलिस का लोगो बना था।
कार में शराब औऱ पानी की बोतल बरामद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक हेड कांस्टेबल राहुल यादव नशे में धुत था। कार में शराब व पानी की बोतल तथा गिलास रखे थे। पुलिस ने आरोपित का सीएचसी पर मेडिकल कराया और कार को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार को वीरेंद्र ने आरोपित राहुल यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोपी राहुल यादव निलंबित
कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया कि आरोपित राहुल यादव बुलंदशहर जिले की कोतवाली देहात में हेड कांस्टेबल है, जो गुरुवार रात छुट्टी लेकर घर लौट रहा था। उधर, शुक्रवार को दोनों महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने शनिवार को राहुल यादव को निलंबित कर दिया है। उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर चली सेंसर की कैंची, तीन कट के साथ किया पास
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन