Haryana News: हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, सभी समुदाय को मिलेगा प्रतिनिधित्व, इनका नंबर दो बनना तय
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ः Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण साधने की कोशिश की जाएगी। शीर्ष नेतृत्व से स्वीकृति मिलने के बाद सैनी ने बुधवार रात पूर्व सीएम मनोहर लाल से भी चर्चा की। कयास लगाए जा रहे हैं कि आचार संहिता से पहले मंत्रिमंडल विस्तार के साथ विभागों का बंटवारा हो जाएगा। मंत्रिमंडल में पंजाबी, यादव, वैश्य और महिला वर्ग को प्रतिनिधित्व अभी नहीं मिला है।
ऐसे में पहली प्राथमिकता इन समुदाय से जुड़े विधायकों को दी जाएगी। पंजाबी समुदाय से आने वाले अनिल विज का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है। उन्हें पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के महकमों के साथ स्वास्थ्य विभाग सौंपा जा सकता है।
जाट कोटे से गन्नौर विधायक को बनाया जा सकता है मंत्री
गृह विभाग किसके पास रहेगा अभी यह तय नहीं है। मना जा रहा है मुख्यमंत्री यह पद अपने पास रख सकते हैं ।महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए जाट कोटे से आने वाली गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी को भी मंत्री बनाया जा सकता है। मनोहर सरकार में महिला मंत्री के तौर पर कमलेश ढांडा शामिल थीं। वहीं, वैश्य समुदाय से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का नाम सबसे आगे चल रहा है। मनोहर सरकार की दूसरी पारी में उनका मंत्री बनना तय था, मगर उनकी जगह कमल गुप्ता को मंत्री बनाया गया।