West Bengal BJP Candidates List: भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत बंगाल की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया, देखें भाजपा की लिस्ट
कोलकाता, BNM News: West Bengal BJP Lok Sabha Election Candidates List: भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम बंगाल सहित 16 राज्यों के 195 प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली सूची में बंगाल की 42 में से 20 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व सिंगर पवन सिंह को आसनसोल सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। वहीं, बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी को भाजपा ने पूर्व मेदिनीपुर जिले की कांथी सीट से उम्मीदवार बनाया है, जहां से अभी उनके वयोवृद्ध पिता शिशिर अधिकारी सांसद हैं।
पवन सिंह को आसनसोल से टिकट
पवन सिंह को आसनसोल से टिकट देने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी। आसनसोल में पवन सिंह का बिहारी बाबू यानी शत्रुघ्न सिन्हा से मुकाबला हो सकता है। शत्रुघ्न सिन्हा राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल के टिकट पर आसनसोल से बाबुल सुप्रियो के इस्तीफ के बाद हुए उपचुनाव में जीते थे और फिलहाल सांसद हैं। इस बार भी तृणमूल फिर से उन्हें उतारने की तैयारी में है, ऐसे में आसनसोल में दो फिल्मी स्टार यानी पवन सिंह व बिहारी बाबू आमने-सामने हो सकते हैं। भाजपा ने पहली सूची में कई नए चेहरों के साथ 2019 के पिछले चुनाव में बंगाल में जिन सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी, ज्यादातर उन्हीं नेताओं पर फिर से दांव लगाया है।
चार विधायकों को भी टिकट दिया गया
चार विधायकों को भी टिकट दिया गया है। हालांकि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जान बारला का टिकट कट गया है। उनकी जगह पार्टी ने तीन बार के विधायक व विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा को अलीपुरद्वार सीट से प्रत्याशी बनाया है। नए चेहरों में कोलकाता की जादवपुर सीट से पार्टी ने डा अनिर्बान गांगुली को टिकट दिया है, जो भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। गांगुली श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन के भी निदेशक हैं। हावड़ा सदर सीट से पार्टी ने तृणमूल छोड़कर भाजपा में आने वाले और हावड़ा के पूर्व मेयर रहे डा रथिन चक्रवर्ती को प्रत्याशी बनाया है।
सुकांत को बालुरघाट से ही टिकट
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बालुरघाट से सांसद डा सुकांत मजूमदार को उसी सीट से उतारा गया है। इसी तरह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक को कूचबिहार से, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डा सुभाष सरकार को बांकुड़ा और केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर को बनगांव से अपनी-अपनी सीट से ही फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह 2019 में चुनाव जीतने वाले खगेन मुर्मु को मालदा उत्तर से, जगन्नाथ सरकार को राणाघाट से, लाकेट चटर्जी को हुगली से, ज्योतिर्मय सिंह महतो को पुरुलिया से, सौमित्र खां को बिष्णुपुर से ही टिकट दिया गया है। मालदा दक्षिण सीट से पार्टी ने स्थानीय विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी को उतारा है। इसी तरह खडग़पुर से विधायक व बांग्ला अभिनेता हिरण्मय चटर्जी को पार्टी ने घाटल सीट से प्रत्याशी बनाया है, जहां उनका मुकाबला तृणमूल सांसद व अभिनेता देव से हो सकता है। बहरमपुर सीट से पार्टी ने डा निर्मल कुमार साह, मुर्शिदाबाद से स्थानीय विधायक गौरी शंकर घोष, जयनगर से अशोक कंडारी, और बोलपुर से प्रिया साहा को उतारा है।
बंगाल में किसको कहां से टिकट
कूचबिहार लोकसभा सीट- निसिथ प्रामाणिक
अलीपुरदुआ लोकसभा सीट- मनोज तिग्गा
बेलूरघाट लोकसभा सीट- सुकांत मजूमदार
मालदा उत्तर लोकसभा सीट- खगेल मुर्मू
मालदा दक्षिण लोकसभा सीट- श्रीरूपा मित्रा चौधरी
बहरामपुर लोकसभा सीट- निर्मल कुमार साहा
मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट- गौरी शंकर घोष
राणाघाट लोकसभा सीट- जगन्नाथ सरकार
बनगांव लोकसभा सीट- शांतनु टैगोर
जॉयनगर लोकसभा सीट- डॉ अशोक कंडारी
जादवपुर लोकसभा सीट- अनिर्बान गांगुली
हावड़ा लोकसभा सीट- रथिन चक्रवर्ती
हुगली लोकसभा सीट- लॉकेट चटर्जी
कांथी लोकसभा सीट- सौमेंदु अधिकारी
घाटल लोकसभा सीट- हिरण्मय चट्टोपाध्याय
पुरुलिया लोकसभा सीट- ज्योतिर्मय सिंह महतो
बांकुरा लोकसभा सीट- सुभाष सरकार
बिष्णुपुर लोकसभा सीट- सौमित्र खान
आसनसोल लोकसभा सीट- पवन सिंह
बोलपुर लोकसभा सीट- प्रिया साहा
#WATCH कोलकाता: बालुरघाट लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "… जिन 20 सीटों की घोषणा हुई है, उसमें समाज के सभी स्तर के नेता हैं। भाजपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और यहां(पश्चिम बंगाल) से पहले से बहुत ज्यादा सीटें… pic.twitter.com/5F9croSUte
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
बीजेपी उम्मीदवारों की सूची
पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को लेकर अटकलें चल रही थीं। कौन कहां से खड़ा हो सकते है, या पिछले चुनाव में जीतने वालों में से कितनों को टिकट मिलेगा, कौन से नए चेहरे उम्मीदवार होंगे, ये सब चल रहा था। इसी बीच दोपहर में अचानक सूत्रों से पता चला कि बीजेपी आज शाम पहले दौर के उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है। तब से स्वाभाविक रूप से सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सूची कौन बनाएगा। वहीं शाम को बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी गई।
यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर के बाद अब भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को कहा अलविदा
इसे भी पढ़ें: Jayant Sinha: गौतम गंभीर के बाद अब भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को कहा अलविदा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन