अंबाला में आरटीओ कार्यालय के चपरासी को चंडीगढ़ के चालक ने चलते कैंटर से फेंका
नरेन्द्र सहारण, अंबाला: अंबाला आरटीओ कार्यालय के चपरासी को चंडीगढ़ के चालक ने अपने चलते कैंटर से नीचे फेंक दिया। बताया जाता है कि मंगलवार को आरटीओ ने कलालटी गांव के पास चेकिंग के दौरान बिना दस्तावेज के कैंटर को इम्पाउंड किया था। अभी कार्यालय का चपरासी सुरेश कुमार चालक के साथ बैठकर कैंटर को साहा के पास पार्किंग में खड़ा करने जा रहा था कि मौके देखते ही चालक ने चपरासी को नीचे फेंक दिया और फरार हो गया। कैंटर से नीचे गिरने पर RTO कर्मचारी को कई जगह चोटें आई हैं। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
अंबाला सिटी के जगाधरी गेट निवासी सुरेश कुमार वर्मा नेबताया कि वह RTO ऑफिस अंबाला कैंट में ग्रुप-डी में चपरासी लगा हुआ है। मंगलवार दोपहर 2 बजे वह RTO सुशील कुमार व HC मुकेश कुमार के साथ गांव कलालटी के पास चेकिंग कर रहे थे।
बिना टैक्स, फिटनेस सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस, प्रदूषण कार्ड के था कैंटर
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसी समय नारायणगढ़ की तरफ से एक कैंटर संख्या CH01TA-6468 आया। उन्होंने कैंटर के डॉक्यूमेंट्स चेक किए तो बिना हरियाणा टैक्स, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट (वेलिड), बिना इंश्योरेंस, बिना प्रदूषण कार्ड के पाया गया। RTO सुशील कुमार ने गाड़ी को इंपाउंड कर दिया। वह गाड़ी को मारकंडा पार्किंग यार्ड (साहा) में छोड़ने जा रहे थे। जब वह कैंटर लेकर झाडूमाजरा टी पॉइंट के पास नौहनी पहुंचा तो आरोपी ड्राइवर ने कैंटर को झाडू माजरा की तरफ मोड़ दिया।
पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, केस दर्ज
उसने ड्राइवर को उधर जाने के लिए भी मना किया। आरोपी ड्राइवर ने उसे चलते कैंटर से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। गाड़ी से नीचे गिरने से उसकी टांग समेत शरीर पर कई जगह चोटें आईं। उसने अपने स्टाफ को फोन करके इसकी सूचना दी। उसके बाद RTO स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मुलाना थाना पुलिस ने कैंटर ड्राइवर के खिलाफ धारा 186, 332, 353, 323, 308 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन