Chandigarh News: कांट्रैक्ट कर्मचारियों को निकालने पर चीफ इंजीनियर दफ्तर में महिला कर्मचारी ने एसडीओ को पीटा, जमकर हंगामा

चंडीगढ़ के इंजीनियरिंग विभाग में कांट्रैक्ट सफाई कर्मचारियों ने टेंडर के बाद नए कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर किया विरोध

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Chandigarh News: इंजीनियरिंग विभाग में पुराने कांट्रैक्ट कर्मचारियों को निकालकर नए की भर्ती करने पर बुधवार को चीफ इंजीनियर बिल्डिंग में जमकर हंगामा हुआ। काफी संख्या में कांट्रैक्ट कर्मचारियों ने सुबह ही चीफ इंजीनियर और अन्य अधिकारियों को गेट से एंट्री नहीं करने दी और मामला धक्का मुक्की तक पहुंच गया। आरोप है कि पूरे घटनाक्रम में एक महिला कर्मचारी और उसके साथियों ने एसडीओ को पीट दिया। घटना के बाद चीफ इंजीनियर से लेकर एक्सईएन, एसडीओ और जेई तक विरोध में उतर आए। इंजीनियरिंग विभाग के उच्च अधिकारियों ने कर्मचारी नेताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने को लेकर सलाहकार से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराना पड़ा। दिनभर चीफ इंजीनियर बिल्डिंग और चंडीगढ़ सचिवालय में एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी हुई। इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने घटना के बाद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। यूटी इंजीनियर्स एसोसिएशन ने भी आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

नए कर्मचारियों की भर्ती करने पर विरोध

 

इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर नए सिरे से टेंडर जारी कर दिया गया। इसके कारण आउटसोर्स पर काम कर रहे करीब 18 सफाई कर्मचारियों की नौकरी चली गई। ठेकेदार द्वारा नई कर्मचारियों की नियुक्ति करने को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने इसका विरोध किया।

कंपनी के खिलाफ दी कई बार शिकायत

 

इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया कि इलेक्ट्रिकल सर्विस के कर्मचारियों के शोषण करने की कई बार शिकायत की गई। प्रशासन ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर टेंडर प्रक्रिया से बाहर नहीं किया। पुराने ठेकेदार को टेंडर मिलने पर उसने शिकायत करने वाले पुराने कर्मचारियों को काम से निकाल दिया, जिसके बाद यह हंगामा हुआ।

सीसीटीवी कैमरों की जांच सच आएगा सामने

 

इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और कांट्रैक्ट कर्मचारियों ने एक दूसरे के खिलाफ सेक्टर-3 थाने में लिखित में शिकायत दी है। सचिवालय में हंगामे के बाद डीजीपी एसएस यादव घटनास्थल पर पहुंचे और यूटी सलाहकार से भी मामले में बैठक की। उधर, पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार दोनों तरफ से शिकायत मिली है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। पूरी जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

चंडीगढ़ के एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में दोनों तरफ से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कर्मचारियों का बर्ताव सही नहीं था

चंडीगढ़ के चीफ इंजीनियर सीबी ओझा ने कहा कि कर्मचारियों की ओर से किया बर्ताव सही नहीं था। कर्मचारियों की ओर से काम में बाधा नहीं पहुंचाई जानी चाहिए। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

आरोप पूरी तरह गलत

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के प्रधान रंजीत मिश्रा ने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की ओर से लगाए आरोप पूरी तरह गलत हैं। एसडीओ की ओर से महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की गई है। पुलिस जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed