Chandrababu Naidu Oath Ceremony : चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी और अन्य दिग्गज
अमरावती, बीएनएम न्यूजः चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। बतौर सीएम यह नायडू की चौथी पारी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। नायडू सरकार में टीडीपी से 21, जनसेना से दो और भाजपा से एक मंत्री ने भी शपथ लेंगे। इससे पहले मंगलवार को टीडीपी और एनडीए ने नायडू को अपने विधायक दल नेता चुना था।
मंगलवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विजयवाड़ा में टीडीपी, भाजपा, जनसेना गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends the swearing-in ceremony of TDP chief & Andhra Pradesh CM-designate N Chandrababu Naidu, in Vijayawada. pic.twitter.com/46jaEAqFbr
— ANI (@ANI) June 12, 2024
नायडू के साथ शपथ लेंगे 24 नेता
चंद्रबाबू नायडू के साथ शपथ लेने वाले 24 नेताओं के नाम भी फाइनल हो गए हैं। इसमें चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण का नाम भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेता भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यह शपथ ग्रहण समारोह सुबह करीब 11.27 बजे विजयवाड़ा में आयोजित होने जा रहा है।
#WATCH | Vijayawada: Guests have started to arrive at Gannavaram Mandal, Kesarapalli IT Park for the swearing-in ceremony of TDP chief and Andhra Pradesh CM-designate N Chandrababu Naidu
(Video source: TDP social media page) pic.twitter.com/KfzBVxv7DI
— ANI (@ANI) June 12, 2024
नायडू कैबिनेट में जातीय समीकरण का विशेष ध्यान
नायडू कैबिनेट में जाति समीकरण का भी ध्यान रखा गया है। सबसे ज्यादा जनरल कैटेगिरी से 13, ओबीसी से 7, एससी वर्ग से 2, एसटी वर्ग से एक और एक अल्पसंख्यक वर्ग से नाम शामिल है। कुल 24 नेताओं के नाम फाइनल हुए हैं। एनडीए सूत्रों के मुताबिक, पवन कल्याण को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई है। आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सदस्यों की संख्या है। ऐसे में कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 26 मंत्री हो सकते हैं।
अमरावती एकमात्र राजधानी होगी
नायडू ने शपथ ग्रहण से एक दिन पहले घोषणा की कि अमरावती राज्य की एकमात्र राजधानी होगी। एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दक्षिणी राज्य के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है और उन्हें इसका आश्वासन भी मिला है।
टीडीपी को मिला जबरदस्त समर्थन
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन