Charkhi Dadri Accident: दादरी-दिल्ली रोड पर हादसे में कार ट्रक से टकराई, इमलोटा के तीन दोस्तों की मौत व चौथा घायल; 1000 घरों में नहीं जला चूल्हा
नरेन्द्र सहारण, चरखी दादरी। Charkhi Dadri: दादरी-दिल्ली मुख्यमार्ग पर शनिवार रात एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से अकरा गई। हादसे में कार सवार इमलोटा निवासी तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि चौथा घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने देर रात ही घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों के शव कब्जे में ले लिए और शनिवार सुबह सिविल अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके शनिवार शाम चार बजे गांव में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दुख की घड़ी में इमलोटा गांव के करीब एक हजार घरों में शनिवार को चूल्हा नहीं जला।
खड़े ट्रक से टकरा गई कार
जानकारी के अनुसार गांव इमलोटा निवासी दीपक (27), साहिल (20), प्रदीप व खेमचंद (28) अपने दोस्त प्रदीप की सियाज में सवार होकर शुक्रवार को झज्जर जिले के गांव छुछक्वास में शादी में शरीक होने गए थे। समारोह के बाद वे वापस घर लौट रहे थे और उसी दौरान जब वे गांव इमलोटा के पास पहुंचे तो इमलोटा पुलिस नाका से करीब 30 कदम पहले एक होटल के सामने रोड पर खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई। हादसे में चालक प्रदीप, दीपक, साहिल व खेमचंद घायल हो गए जबकि गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल दीपक, साहिल व खेमचंद की मौत हो गई जबकि उनका दोस्त एवं कार चालक प्रदीप अस्पताल में उपचाराधीन है। सदर थाना प्रभारी तेजपाल सोनी ने बताया कि तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम शनिवार को सिविल अस्पताल में करवा दिया गया है। पुलिस ने हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
परिवारों को मिला जीवनभर का दर्द
दादरी-दिल्ली मुख्यमार्ग पर सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इन हादसों में परिवारों को जीवनभर का दर्द मिल रहा है। गांव के तीन युवाओं के काल का ग्रास बनने से पूरे इमलोटा गांव में शोक का माहौल है। शनिवार शाम अंतिम संस्कार होने तक गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि मृतकों के घर हर कोई सांत्वना देता नजर आया। ड्राइवर साइड का एयर बैग भी खुल गया, जिसके चलते चालक प्रदीप का काफी बचाव हो गया। एकाएक हुए हादसे में दीपक, खेमचंद और साहिल को संभलने तक का मौका नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
साहिल और दीपक तीन भाइयों में थे सबसे छोटे
साहिल और दीपक तीन भाइयों में छोटे थे। वहीं, खेमचंद दो भाइयों में छोटा था। 27 वर्षीय दीपक शादीशुदा था और उसकी तीन वर्ष और एक वर्ष की दो बेटियां हैं। वह श्रमिक था। हादसे से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। साहिल और खेमचंद अविवाहित थे।
दुख जताने अस्पताल में पहुंचे राजनेता
साहिल, दीपक और खेमचंद के घर के समीप शुक्रवार रात करीब दो बजे तक लड़की की शादी से खुशी का माहौल था। हादसे का पता चलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शनिवार को सिविल अस्पताल में भी शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए जिले के गण्यमान्य लोग और राजनेता पहुंचे। उन्होंने घटना को बेहद दुख बताया। अस्पताल पहुंचने वालों में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ. किरण कलकल, भाजपा नेता बबीता फौगाट शामिल रहीं।
दुखद हादसा
इमलोटा के सरपंच रामनिवास ने कहा कि हादसा बेहद दुखद है। तीनों युवाओं का शाम करीब चार बजे एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया। शनिवार को किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। भगवान ऐसी अनहोनी किसी के साथ न करे।
दादरी सदर थाना के एसएचओ तेजपाल सोनी ने कहा कि दादरी-दिल्ली मुख्यमार्ग पर शुक्रवार रात करीब दो से ढाई के बीच ये हादसा हुआ। इसमें तीन युवकों की मौत हुई है। मृतकों की कार जिस ट्रक से टकराई है, उसके चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Tag- Haryana News, Charkhi Dadri Accident, Car collides with truck, Dadri Delhi road, Village Imlota, friends killed
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन