मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में ₹899 करोड़ लागत से किया 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

जौनपुर, BNM News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने शनिवार को जनपद जौनपुर में 899 करोड़ रुपये की लागत से किया 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कलीचाबाद तिराहे पर स्थित महाराणा प्रताप मूर्ति का लोकार्पण किया। इसके बाद बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में  जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने डबल इंजन के सरकार में हो रहे विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का मंत्र सबका साथ, सबका विकास आज दिखाई दे रहा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। प्रदेश की सड़को के अलावा जिलों की सड़कों का तेजी से विकास हो रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर शहर के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के खेलमंत्री गिरीश यादव द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तर तक स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। इस मौके पर मेधा

र्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जौनपुर के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, खेल मंत्री गिरिश चंद यादव, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, मछलीशहर के जिलाध्यक्ष रामविलास पाल सहित जिले के सभी नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः भाजपा ने तय किए 150 और नाम, 10 मार्च को दूसरी सूची संभव, यूपी, हरियाणा समेत आठ राज्यों पर हुई चर्चा

यह भी पढ़ेंः भाजपा ने UP की बाकी 24 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा नामों का पैनल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन