Haryana Floor Test: सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में पेश किया विश्वासमत प्रस्ताव, JJP के 4 विधायक भी मौजूद
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ः Haryana Politics News in Hindi: हरियाणा में मंगलवार को नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नई सरकार बनी थी। आज विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में सरकार बहुमत साबित करेगी। सीएम का दावा है कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है। राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी सौंपी है। हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए प्रस्ताव पेश किया। अब इसपर चर्चा के बाद वोटिंग होगी। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज विधानसभा पहुंचे हैं. विज मंगलवार को नाराजगी के बाद नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे थे।
JJP ने विधायकों को जारी किया व्हिप
आज होने वाले फ्लोर टेस्ट में बागियों को शामिल होने से रोकने के लिए जेजेपी ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है। तीन लाइन के व्हिप में विधायकों से विश्वासमत के दौरान अनिवार्य रूप से अनुपस्थित रहने के लिए कहा गया है। दरअसल बागी विधायकों के भाजपा को क्रॉस वोटिंग करने से जेजेपी की फजीहत हो सकती है। इस फजीहत से बचने के लिए ही व्हिप जारी किया गया है।
व्हिप के बाद भी विधानसभा पहुंचे 4 विधायक
दुष्यंत चौटाला के व्हिप जारी करने के बाद भी फ्लोर टेस्ट के दौरान जेजेपी के चार विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। दरअसल, क्रॉस वोटिंग के डर से जेजेपी ने विधायकों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया था, जिसमें विश्वासमत के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए कहा गया था। इन चार विधायकों के नाम जोगीराम सिहाग, ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम और देवेंद्र बबली है।
जेजेपी विधायकों में पड़ सकती है फूट
सीएम नायब सैनी ने विश्वासमत पेश कर दिया है. अब इस पर वोटिंग होगी. वहीं, नायाब सरकार के फ्लोर टेस्ट के साथ ही आज जेजेपी विधायकों में फूट पड़ सकती है. बताया जा रहा है कि जेजेपी में विधायकों के दो गुट बन चुके हैं. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ नैना चौटाला, अनूप धानक, अमरजीत ढांडा और रामकरण काला हैं. वहीं, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, रामनिवास सुरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम, ईश्वर सिंह और जोगीराम सिहाग नाराज बताए जा रहे हैं. कल दिल्ली में हुई जेजेपी की बैठक में इन 5 विधायकों ने दूरी बनाई थी. इनमें से ही चार आज शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. नाराज विधायकों की बीजेपी से नजदीकी बढ़ रही है, ऐसे में आज फ्लोर टेस्ट के दौरान जेजेपी विधायकों की फूट नजर आ सकती है. वही हिसार में आज जेजेपी की रैली है, जहां पर जेजेपी की तरफ से आगामी ऐलान किया जाना है. ऐसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत दूसरे विधायक रैली में रहेंगे या विधानसभा में रहेंगे यह भी देखने योग्य है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन