Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने थानेसर रैली में किसानों के लिए की बड़ी घोषणाएं, युवाओं को सरकारी नौकरियों में अतिरिक्त लाभ की घोषणा

नरेन्द्र सहारण,कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए नई अनाज मंडी में थानेसर हलके की पहली विजय शंखनाद रैली की। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने नहरी पानी शुल्क के पिछले बकाया 133 करोड़ 55 लाख 48 हजार रुपये माफ करने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 23 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी, जबकि वर्तमान में 14 फसलों की खरीद एमएसपी पर हो रही है। रोहतक, नूंह, फतेहाबाद और सिरसा में 2023 से पहले आपदाओं में फसलों को हुए नुकसान की मुआवजा राशि 137 करोड़ रुपये एक सप्ताह के भीतर प्रभावित किसानों के खातों में डाली जाएगी।


अब किसान नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए कहीं से भी तीन स्टार वाली मोटर खरीद सकेंगे, जबकि अभी तक केवल 10 कंपनियां ही पंजीकृत थीं। इससे 31 दिसंबर 2023 तक नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने पर उसका खर्च अब किसानों से नहीं लिया जाएगा।

1,41,000 युवाओं को नौकरी, 40,000 नए पदों की घोषणा

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने बिचौलियों की भूमिका को खत्म करते हुए बिना भेदभाव के मेरिट और पारदर्शिता के आधार पर 1,41,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, और 40,000 और पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद को खत्म कर पिछले 10 वर्षों में विकसित हरियाणा की नींव रखी गई है।

Image

अग्निवीरों के लिए 10% सरकारी नौकरी आरक्षण और ब्याज मुक्त लोन की घोषणा

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। इन भर्तियों में ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। साथ ही, अग्निवीरों को उद्योग लगाने के लिए पांच लाख रुपये का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा। रैली को केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरियाणा भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देब और रैली के संयोजक राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भी संबोधित किया।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed