कैथल पहुंचे CM सैनी: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए लाखों पौधे, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नरेन्द्र सहारण, कैथल । Kaithal News: कैथल में शुक्रवार को अनाज मंडी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अभियान के तहत जिले में लगभग ढाई लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस भी सीएम की सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है।

लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे

इसके अलावा वृंदावन गार्डन में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हरियाणा में अतिरिक्त अनुदान स्कीम के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीसी ने बताया कि सरकार की और से शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हरियाणा में अतिरिक्त अनुदान स्कीम के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे।

आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

इससे पहले चंडीगढ़ से आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर, वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने इस अभियान की समीक्षा की और सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Nurse News: उत्तराखंड में कोलकाता जैसा कांड, नर्स से रेप, लूट और हत्या; पकड़ा गया कातिल

यह भी पढ़ें-  महिला चिकित्सक से दरिंदगी मामले में बॉलीवुड भी पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरा

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed