CM Yogi In Jaunpur: जौनपुर महोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी, बोले-नए जोड़ों को आशीर्वाद देकर हो रही खुशी

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव के तीसरे दिन सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे। मौके पर खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव व जिलाधिकारी ने सीएम योगी का स्वागत किया। इसका बाद टीडी कॉलेज के छात्र- छत्राओं द्वारा गणेश वंदना की गई।
मुख्यमंत्री जी 3.32 मिनट पर मंच पर आए। मंत्री गिरीश चंद्र यादव, जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बुके और अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर स्वागत किया।
यहां 1001 जोड़ों का विवाह कराया गया है। नवविवाहित जोड़ों को सीएम ने आशीर्वाद दिया और पांच जोड़ों को चांदी की पायल देकर सम्मानित किया। इसके बाद योगी ने मंच से भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार चार लाख शादियां करा चुकी है। एक हजार एक नवदंपती जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए खुशी है। इसके अलावा एक करोड़ 86 लाख उज्ज्वला योजना के धारकों को होली पर गैस सिलेंडर दिया गया।
प्रदेश में चार लाख विवाह करा चुके
कोई मेहमान आए तो इमरती ही गिफ्ट कीजिए
जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे
जिसकी जैसी दृष्टि होगी उसे वैसे ही सृष्टि दिखेगी
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन