Congress Candidate: बिहार व पंजाब की दर्जनभर सीटों के लिए कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार
नई दिल्ली, एजेंसी। Congress Candidate: बिहार और पंजाब की लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय करने की चुनौती से रूबरू हो रही कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आखिरकार रविवार को इन दोनों राज्यों की क्रमश: छह और सात सीटों के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली। हालांकि इसमें भी कुछ एक सीटों पर अंतिम समय तक जारी रस्साकसी के चलते चुनाव समिति की बैठक के बाद भी उम्मीदवारों का एलान नहीं हो सका। सोमवार को बिहार के कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। कांग्रेस बिहार में आइएनडीआइए के तहत केवल नौ सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है और इसमें भी टिकट के लिए कुछ बड़े नेताओं के बीच अपने सगे-संबंधियों को टिकट दिलाने की रस्साकसी चल रही है।
इनके नाम हुए तय
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद मिले संकेतों से साफ है कि उम्मीदवारों के नाम तय करने पर चल रही रस्साकसी के बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह अपने बेटे आकाश सिंह को महाराजगंज से टिकट दिलाने में कामयाब हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार प्रदेश के कई नेताओं के विरोध के बावजूद अखिलेश सिंह कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मदद से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी नेतृत्व को आकाश की उम्मीदवारी पर राजी करने में सफल बताए जा रहे हैं। महाराजगंज से पार्टी के कई पुराने नेताओं के साथ बिहार विधान परिषद में निर्दलीय विधायक सच्चिदानंद राय भी अपनी पत्नी या बेटे में से किसी को टिकट दिलाने का प्रयास कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए वर्तमान सांसद अजय निषाद की उम्मीदवारी लगभग तय कर दी गई है तो समस्तीपुर से सन्नी हजारी को टिकट दिया जा रहा है। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। खरगे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, बिहार के पार्टी प्रभारी मोहन प्रकाश और अखिलेश सिंह आदि मौजूद थे।
पंजाब की शेष बची सात सीटों के उम्मीदवारों का नाम भी चुनाव समिति ने तय कर दिए और इनकी सूची भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। कांग्रेस पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से छह उम्मीदवारों का पहले ही एलान किया जा चुका है। इन सीटों पर छठे और सातवें चरण में वोटिंग होनी है। कांग्रेस अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 285 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और दोनों राज्यों की इन सीटों की सूची जारी होने के बाद यह आंकड़ा 300 के करीब पहुंच जाएगा। आइएनडीआइए के घटक दलों के साथ चुनाव लड़ रही कांग्रेस 300 से कुछ अधिक लोकसभा सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतार रही है।
झारखंड की दो और आंध्र की नौ सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
कांग्रेस ने रविवार को झारखंड की दो और आंध्र प्रदेश की नौ सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी ने झारखंड में गोड्डा से प्रदीप यादव और रांची से यशस्वनी सहाय को टिकट दिया है। आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम से डा. पी. परमेश्वरराव, विजयनगरम से बी. श्रीनु, अमलापुरम (एससी) से जनगा गोउथम, मछलीपत्तनम से जी. कृष्णा, विजयवाड़ा से वल्लुरु भार्गव, ओंगोल से ई. सुधाकरण रेड्डी, नांदयाल से जेएल नरसिम्मा यादव, अनंतपुर से मल्लिकार्जुन वज्जाला और हिंदुपुर से बीए समद शाहीन को प्रत्याशी बनाया है।
Tag- Loksabha Election 2024, Congress Candidate, Congress party, Bihar Politics, Punjab Politics
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन