Congress Candidate: रायबरेली से प्रियंका गांधी का नाम तय, अमेठी के लिए राहुल के साथ उभरे दो और नए नाम

राहुल और प्रियंका गांधी। फाइल

लखनऊ, बीएनएम न्यूज। Rae Bareli and Amethi Lok Sabha Seat: पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में ज्यादातर नाम घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन अभी भी रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के लिए नाम घोषित नहीं किया गया है। रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्र गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। रायबरेली से अभी सोनिया गांधी सांसद है, लेकिन वर्ष 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हराकर अमेठी सीट छीन ली थी। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, रायबरेली सीट पर कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को ही उतारने का निर्णय लिया गया है।

अमेठी को लेकर सस्पेंस बरकरार

 

कांग्रेसी अमेठी से राहुल गांधी के लड़ने की मांग कर रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी वहां से चुनाव लड़ने के ज्यादा इच्छुक नहीं हैं। यहां से पूर्व एमएलसी दीपक सिंह (Deepak Singh) का नाम आगे चल रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि इंडिया गठबंधन खेमे में इस प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा कि पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) को विपक्ष के साझा प्रत्याशी के रूप में अमेठी से उतारा जाए। इस बार भाजपा ने पीलीभीत लोकसभा सीट से उनका टिकट काट दिया है। हालांकि, बताते हैं कि वरुण गांधी पिछले कई दिनों से कोविड से पीड़ित हैं। इसलिए अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया जा सका है। इस बारे में वरुण से संपर्क करने की कोशिश की गई, पर उनसे बात नहीं हो सकी।

उत्तर प्रदेश में खामोशी से प्रचार की रणनीति पर विपक्ष

यूपी में विपक्षी गठबंधन में शामिल दल खामोशी से प्रचार की रणनीति पर आगे बढ़ रहे हैं। बड़ी रैलियों के बजाय लोकसभा क्षेत्र के स्तर पर छोटी-छोटी सभाएं करने पर जोर रहेगा। हर चरण के चुनाव में एक-दो ही बड़ी रैलियां करने की योजना तैयार की जा रही है।

विपक्ष ने नहीं किया ताकत का प्रदर्शन

पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है लेकिन अभी तक सपा और कांग्रेस ने अलग-अलग या संयुक्त रूप से एक भी रैली नहीं की है। अभी तक राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस तक नहीं हुई है। सपा के एक नेता ने बताया कि इस बार पार्टी मतदान से पहले बड़े पैमाने पर ताकत का प्रदर्शन करना नहीं चाहती है। इसके पीछे की वजह यह है कि अपने मजबूत गढ़ों में भाजपा को सक्रियता बढ़ाने के लिए न उकसाया जाए।

धन की कमी से गुजर रही है कांग्रेस

कांग्रेस में गांधी परिवार के एक नजदीकी नेता बताते हैं कि यूपी में पिछले चुनावों में बड़ी रैलियां कीं लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। इस बार तो कांग्रेस धन के संकट से भी गुजर रही है। सही बात तो यह है कि प्रत्याशी भी खामोशी से चुनाव लड़ना चाहते हैं। क्योंकि क्षेत्र में जो भी उनकी मजबूत पॉकेट हैं, वे नहीं चाहते कि भाजपा उनमें सेंध लगाने में जुट जाए। इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की रणनीति यह है कि उनके बेस वोट में जो भी अन्य मतदाता प्लस हो सकते हैं, उन पर बिना किसी शोर-शराबे के फोकस किया जाए।

Tag- Lok Sabha Election 2024, Sonia Gandhi, Rae Bareli Lok Sabha Seat, Amethi Lok Sabha Seat, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra, Deepak Singh, Varun Gandhi

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed