कैथल में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन: भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- विधानसभा चुनाव देख भाजपा सरकार कर रहीं फर्जी घोषणाएं

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Bhupendra Singh Hooda In Kaithal: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए हरियाणा के दो मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस ने इसके लिए कार्यक्रम आयोजित करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कैथल के ढांड रोड ​स्थित अमृत फार्म में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र ​​​सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी पहुंचे। इस मौके पर भूपेंद्र ​​​सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने प्रदेश में बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में कैथल का कायाकल्प हुआ, लेकिन भाजपा सरकार ने वोट लेकर सिर्फ धोखा ही दिया।

कार्यकर्ताओं की पीठ भी थपथपाई

इस मौके पर भूपेंद्र ​​​सिंह हुड्डा और उदयभान ने लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की ओर से चुनाव में अच्छी टक्कर देने पर कार्यकर्ताओं की पीठ भी थपथपाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित सांसद जयप्रकाश जेपी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वह काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं

भूपेंद्र ​​​सिंह हुड्डा ने कैथल के मतदाताओं से आगामी चुनाव में चारों विधानसभा सीटें कांग्रेस को जितवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कैथल की जनता अपने इलाके को देखकर आसानी से बीजेपी और कांग्रेस के कार्यों की तुलना कर सकती है।

मंच पर बैठे कांग्रेस के नेता।

भाजपा की सच्चाई को जनता समझ चुकी है

यहां स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़कें, बस स्टैंड, सेक्टर से लेकर बाइपास समेत तमाम कार्य उनकी सरकार के दौरान हुए। भूपेंद्र ​​​सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की सरकार जाना तय है। इस बात का अहसास बीजेपी को भी हो गया है। इसलिए वो जाते-जाते कांग्रेस की घोषणाओं की नकल करते हुए, कई फर्जी घोषणाएं करेगी। भाजपा अगर जनहित का कोई फैसला लेना चाहती तो उसे 10 साल इंतजार करने की जरूरत नहीं थी। उसकी सच्चाई को जनता बखूबी समझ चुकी है। हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।

मंच पर मौजूद पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और सम्मेलन में जुटे कार्यकर्ता।

ज्यादा ताकत के साथ करनी है मेहनत

जनता हरियाणा से बीजेपी का सफाया करके कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि जिस मेहनत और हौसले के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में काम किया, अब विधानसभा चुनाव में उससे ज्यादा ताकत के साथ कांग्रेस के लिए मेहनत करनी है।

एक मोर्चा फतेह करने के बाद अब दूसरे मोर्चे को जीतने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए 36 बिरादरी तक बीजेपी सरकार की विफलताओं और कांग्रेस की घोषणाओं को पहुंचाना है।

हुड्डा ने एलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को छह हजार रुपये पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 500 रुपये में गैस सिलिंडर दिए जाएंगे।

बदलाव के लिए जनादेश

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने बदलाव के लिए जनादेश दिया है। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 10 विधानसभाओं में जीत मिली थी, जबकि बीजेपी 79 सीटों पर जीती थी। फिर विधानसभा चुनाव में 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी 40 पर सिमट गई और कांग्रेस की सीटें बढ़कर 31 हो गईं।

बीजेपी की हालत कितनी खराब

इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 46 विधानसभाओं में जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी को महज 44 सीटों पर जीत मिली है। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि विधानसभा चुनावों तक बीजेपी की हालत कितनी खराब होने वाली है। हर वर्ग इस सरकार को सबक सिखाने के इंतजार में है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed