कांग्रेस की सोच विकास विरोधी, बाड़मेर में बोले पीएम मोदी

जयपुर,बीएनएम न्यूज :: लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाने का प्रयास करने वाली बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस राजस्थान पर है। यही वजह से पीएम मोदी की एक के बाद एक चुनाव सभाएं राजस्थान के अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों में हो रही है। पिछले 10 दिन में पीएम मोदी आज पांचवीं बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। आज शुक्रवार को पीएम मोदी का दो लोकसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम है। बाड़मेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जबकि दौसा में रोड शो निकालेंगे। बाड़मेर में विधायक रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और यहां बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती बन गए हैं। वहीं दौसा में पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों ही सीटों पर कड़ी टक्कर में बीजेपी की नैया पार लगाने के लिए पीएम मोदी ने मौचा संभाला है। शुक्रवार को इसी मिशन पर मोदी के दोनों जगह कार्यक्रम रखे गए हैं।
#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाड़मेर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने पहुंचे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं। #LokSabaElection2024 pic.twitter.com/YMZOADkpH5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
माेदी ने कहा कि राजस्थान के रेगिस्तान में महिलाएं कहती थीं कि घी ढुल जाए तो मेरा कुछ नहीं जाएगा, लेकिन पानी नहीं ढुलना चाहिए। मोदी ने इस समस्या को दूर करने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसमें भी भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है।
मोदी ने कहा कि देश के सीमावर्ती गांवों को वे जानबूझकर विकास से दूर रखते थे। वे कारण बताते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुश्मन के कब्जा करने की संभावना बढ़ जाएगी। ये शर्म की बात है। किस दुश्मन के कलेजे में हिम्मत है कि वो बाड़मेर की सीमा में कब्जा करने की सोचे। हम देश के सीमावर्ती गांव को पहला गांव मानते हैं।
मोदी ने कहा कि ये 400 सीट की बात इसलिए हो रही है, क्योंकि आपने दस साल अच्छे काम करने से मुझे रोकने की कोशिश की है। देश आपको सजा देना चाहता है। जहां तक संविधान का सवाल है, तो लिखकर ले लीजिए कि बाबा साहेब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते हैं। हमारा संविधान हमारे लिए गीता है, रामायण है, बाइबल है, कुरान है।
4 चुनावी सभाओं में 10 लोकसभा सीटें साध चुके पीएम मोदी
पिछले 10 दिन में पीएम मोदी 4 बार राजस्थान आ चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने 2 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। इसके बाद 5 अप्रैल को चूरू और 6 अप्रैल को पुष्कर में चुनावी सभाएं की थी। गुरुवार 11 अप्रैल को वे करौली दौरे पर रहे। इन 4 चुनावी सभाओं से पीएम मोदी 10 लोकसभा क्षेत्रों को कवर कर गए। कोटपूतली की सभा से जयपुर ग्रामीण के साथ सीकर और अलवर लोकसभा सीट, चूरू की सभा से चुरू के साथ सीकर और झुंझुनूं, पुष्कर की सभा से अजमेर और नागौर जबकि करौली की सभा से करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्रों को साध चुके हैं।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार नहीं होती तो रिफाइनरी का उद्घाटन हो जाता
मोदी ने कहा कि अगर यहां कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो मैं दूसरे टर्म में ही बाड़मेर की रिफाइनरी का उद्घाटन कर जाता, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि तीसरे टर्म में उद्घाटन करने जरूर आउंगा। आने वाले समय में यहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे। गुजरात के कच्छ में भी बाड़मेर जैसे हालात थे, लेकिन हमने वहां खूब काम किया। आज मुंबई से महंगी जमीन कच्छ में है। ऐसा ही विकास बाड़मेर का करेंगे। कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा नहीं लगाया होता तो यहां का एयरपोर्ट भी तैयार हो जाता।
#WATCH …कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है। ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश के आखिरी गांव कहते हैं…ये सीमावर्ती ज़िलों को और सीमावर्ती गांवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखते थे और कहते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुश्मन देश के भीतर आकर कब्ज़ा करने की संभावना बढ़… pic.twitter.com/4VftXKFsMQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
कांग्रेस ने संविधान दिवस मनाने के निर्णय का विरोध किया
मोदी ने कहा कि कांग्रेस आजकल एक पुराना रिकॉर्ड बजा रही है। चुनाव आते ही संविधान के नाम पर झूठ बोलना उनका फैशन है। कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, उन्हें चुनाव हरवाया, वो कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है। ये मोदी है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया है। कांग्रेस ने संसद में संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था। ये बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन