विश्वेश्वर्या ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए काउन्सलिंग सत्र का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, बीएनएम न्यूज: दादरी स्थित विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए विशेष काउन्सलिंग सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नॉर्थ ईस्ट, राजस्थान और हरियाणा के दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएट छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विशेष स्कॉलरशिप प्रदान करने के अवसरों के बारे में जानकारी देना था, ताकि वे बिना किसी परेशानी के शिक्षा प्राप्त कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की सीओओ डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि समाज के निर्धन वर्ग के मेधावी छात्र आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते और गलत संगति का शिकार हो जाते हैं। उन्हें रोजगारोन्मुख शिक्षा का मौका प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है।

विशेष काउन्सलिंग सत्र

संस्थान की तरफ से सभी छात्रों के लिए विशेष काउन्सलिंग की सुविधा प्रदान की गई, जिसमें छात्रों ने अपने करियर से संबंधित उचित परामर्श निःशुल्क प्राप्त किया और उसके उपरांत विभिन्न कोर्सों में ऑन स्पॉट पंजीकरण कराया।

रोजगार और प्लेसमेंट

संस्थान के सलाहकार और एआईसीटीई के मार्गदर्शक, डॉ. एस पी पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रोजगार प्रदत्त बनाने के लिए नई तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी और ग्रीन टेक्नोलॉजी का समावेश किया गया है। इन क्षेत्रों में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं, जिनमें विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में विशेष शिक्षा प्रदान की जाती है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी अंकुर गर्ग ने नई तकनीकों के क्षेत्र में विशेष ट्रेनिंग और उसके बाद रोजगार की उपलब्धता के बारे में विस्तार से बताया।

संस्थान की विशेषताएं

गौरतलब है कि विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स दो दशकों से अधिक पुराना एक एकीकृत संस्थान है, जहां एक ही कैंपस में इंजीनियरिंग, फार्मा, पॉलिटेक्निक, प्रबंधन, कृषि, लॉ, फैशन डिजाइनिंग, जर्नलिज्म, गृह विज्ञान और इंडस्ट्रियल सेफ्टी सहित करीब 26 से अधिक विषयों की पढ़ाई होती है।

इस अवसर पर संस्थान के प्रशासनिक डायरेक्टर रत्ना वर्मा, एडिशनल डायरेक्टर फार्मेसी, डॉ. वी के सिंह, श्री हितेन्द्र चौधरी, जनरल मैनेजर-स्टूडेंट वेलफेयर, और बड़ी संख्या में छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्राची कौशिक और यस्वी पाठक ने किया।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed