CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेआफ की ओर बढ़ाए कदम

धर्मशाला, बीएनएम न्यूज : CSK vs PBKS: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने प्लेआफ के लिए एक और कदम बढ़ाया। पंजाब किंग्स (PBKS) को 28 रन से मात देकर चेन्नई प्वांइट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाने वाली धर्मशाला की पिच पर पंजाब ने टास जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी का न्योता दिया। खराब शुरुआत के बावजूद चेन्नई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 167 रन बनाने में कामयाब रही। महेंद्र सिंह धौनी के पहली ही गेंद पर बोल्ड होने से दर्शकों में निराशा देखने को मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिसकी बदौलत पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। इससे पंजाब की प्लेआफ की दौड़ मुश्किल हो गई है। रवींद्र जडेजा ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 26 गेंद में 43 रन बनाकर और 20 रन देकर तीन विकेट भी लिए। वह मैन आफ द मैच बने। प्वाइंट टेबल में चेन्नई सुपरकिंग्स 11 मैच में छह जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं, पंजाब की टीम 11 मैच में चार जीत के साथ आठवें नंबर पर है।

चेन्नई की खराब शुरुआत

 

चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 12 रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (9) को अर्शदीप सिंह ने कैगिसो रबादा के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। शानदार फार्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ (32) ने कुछ आकर्षक शाट लगाए। उन्होंने विश्व कप में भारत के विरुद्ध शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के डैरेल मिशेल (30) के साथ 57 रन की साझेदारी की। राहुल चाहर ने कप्तान रुतुराज और शिवम दुबे (0) का विकेट लेकर पंजाब की मैच में वापसी कराई। डैरेल मिशेल को हर्षल पटेल ने पगबाधा आउट किया। मध्यक्रम में रवींद्र जडेजा के समझदारी भरे खेल की बदौलत चेन्नई ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। शार्दुल ठाकुर की उपयोगी 17 रन की पारी के बाद मैदान पर उतरे महेंद्र सिंह धौनी से क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर चमत्कारी पारी की उम्मीद थी, लेकिन हर्षल की धीमी आफ कटर गेंद को धौनी समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। धौनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। धौनी उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब महज आठ गेंदें बची थी। अंत में रवींद्र जडेजा ने आकर्षक शाट खेलकर स्कोर को 167 तक पहुंचाया। अर्शदीप ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट, कप्तान सैम कुर्रन ने चार ओवर में 34 रन देकर एक, राहुल चाहर व हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट झटके।

पंजाब की खराब रही शुरुआत

 

बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत खराब रही और नौ रन के स्कोर पर तुषार देशपांडे ने जानी बेयरस्टो (7) को आउट किया। राइली रोसोउ भी शून्य के स्कोर पर बोल्ड हुए। अपने दम पर मैच जिताने वाले शशांक सिंह 27 रन पर मिचल सैंटेनर का शिकार बने। पंजाब का मध्यक्रम पूरी तरह विफल रहा। मैच विनर आशुतोष (3) भी कुछ खास नहीं कर पाए। हरप्रीत बराड़ (17*) व हर्षल पटेल (12) जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 20 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा समरजीत सिंह व तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट हासिल किए। मिचल सैंटेनर व शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

लाल पर पीला रंग पड़ा भारी

 

स्टेडियम में लाल रंग (पंजाब) पर पीला (चेन्नई) भारी रहा। महेंद्र सिंह धौनी के प्रशंसकों की संख्या अधिक थी। धौनी के नाम की टीशर्ट पहने क्रिकेट प्रेमियों की संख्या अधिक थी। विभिन्न स्टैंड में बैठे दर्शक महेंद्र सिंह धौनी की बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे। धौनी-धौनी का नारा लगाने लगे, लेकिन शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए। ऐसे में धौनी प्रशंसक शांत हो गए।

हम अब भी प्लेआफ की दौड़ में

 

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने धर्मशाला में मैच के बाद पत्रकार वार्ता में कहा, ‘हम गेंदबाजी के समय मैच में पूरी तरह से बने हुए थे, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में विकेट गिरने से नुकसान हुआ है। पंजाब की टीम अब भी प्लेआफ की दौड़ में है। हमें उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर फिर वापसी कर सकते हैं। 13 से 14 मैच खेलने के बाद ही टाप चार का फैसला हो पाता है। पंजाब के पास हर टीम को हराने की क्षमता है। आगामी मैचों में और अधिक बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम आगे बढ़ेगी।

फुल रहा स्टेडियम

22 हजार की क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

चेन्नई सुपरकिंग्स व पंजाब किंग्स के मैच के लिए पूरी तरह से फुल रहा। सुबह 10 बजे से ही क्रिकेट प्रेमियों ने धर्मशाला स्टेडियम का रुख कर दिया था। मैच शुरू होने तक तकरीबन स्टेडियम फुल हो गया था।

अच्छा क्रिकेट देखने को मिला : एरिक

चेन्नई सुपरकिंग्स के सहायक कोच एरिक सिमन्स ने कहा कि विकेट गेंदबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन मैच का महत्वपूर्ण प्वाइंट शुरुआती दौर में दो विकेट मिलने से बड़ी मदद मिली। धर्मशाला की विकेट पर बहुत अच्छा क्रिकेट देखने को मिला है। बल्लेबाजी के लिए भी बेहतरीन खेल रहा। गेंदबाजों को भी अच्छी जगह गेंद करने से लाभ मिला है। मुकाबला रोमांचक रहा है। मध्यक्रम इस मैच में अच्छा नहीं कर पाया है, लेकिन कुछ खिलाड़ी चोटिल भी हैं, ऐसे में उनकी वापसी से टीम मजबूत होगी।

 

Tag- IPL 2024, CSK vs PBKS, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, MS Dhoni, Ravindra Jadeja, Tushar Deshpande

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed