97.6% टॉपर के साथ 100% रहा डी.डी.वाई.का दसवीं परीक्षा परिणाम
नरेन्द्र सहारण कैथल डी.डी.वाई. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरक पांडवा के प्रधानाचार्य श्री सलिन्द्र जी सहारण ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हमारे विद्यालय का परिणाम 100% रहा।
उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय से अबकी बार कुल 51 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी,जिनमें से 20 बच्चों ने मेरिट के साथ तथा शेष सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय की होनहार छात्र माफी सुपुत्री श्री राजकुमार ने 500 में से 488 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान, सीमा सुपुत्री श्री गंगादयाल ने 480 अंकों के साथ द्वितीय स्थानतथा पायल सुपुत्री श्री संदीप ने 479 अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल करते हुए अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं इसके साथ-साथ शुभांशु पुत्र श्री यशपाल ने भी 476 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान हासिल करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है।
प्रधानाचार्य श्री सलिन्द्र जी सहारण ने सभी बच्चों और अध्यापकों बधाई दी
इस खुशी के मौके पर विद्यालय संस्थापक श्री सुभाष शास्त्री जी तथा प्रधानाचार्य श्री सलिन्द्र जी सहारण ने सभी बच्चों और अध्यापकों का मुंह मीठा करवाते हुए बधाई दी। प्रधानाचार्य जी ने बताया की हर वर्ष की तरह हमारा परीक्षा परिणाम अबकी बार भी बड़ा शानदार रहा है। उन्होंने बताया कि यह सब विद्यार्थियों व विद्यालय की मेहनत का मिला-जुला प्रयास है कि बच्चे इतनी शानदार अंकों के साथ बोर्ड की परीक्षा को उत्तीर्ण करते हुए अपना और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
विद्यालय संस्थापक श्री सुभाष शास्त्री जी ने भी बताया कि इस तरह के परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय बच्चों तथा अभिभावकों को एक तालमेल के साथ मेहनत करने की आवश्यकता होती है, ताकि हम सब मिलकर कच्ची मिट्टी के बर्तन जैसे बच्चों को मनचाहा आकार दे सकें और उसे उसके भविष्य को उज्ज्वल बना सके।
Join Whatsapp Channel For Daily Update
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन