यूपी में जानलेवा हुई गर्मी ने ली 51 लोगों की जान, प्रदेश में पारा 49 के करीब, आज से कुछ राहत मिलने की उम्मीद

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः Weather Update News UP: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक से अब तर राज्य में 51 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मौते कानपुर मंडल में हुई है। इनमें से ज्यादातर लोग किसी काम से बाहर निकले थे और रास्ते में ही अचेत होकर गिर गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

यहां महोबा में 7, हमीरपुर में 6 फतेहपुर में तीन, चित्रकूट, कानपुर, कानपुर देहात, उरई में 2-2 तथा बांदा और उरई में 1-1 की मौत हुई है। वहीं, वाराणसी में 8, प्रयागराज में 4, प्रतापगढ़ में 3 बहराइच में 2, कौशांबी, आगरा, बदायूं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रयागराज में पारा 49 के करीब

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से बुधवार को भीषण लू की चपेट में रहे। जिन इलाकों में लू नहीं रही, वहां चल रही गर्म हवा लू का एहसास करा रही थी। बुधवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री पहुंच गया, जबकि कानपुर 48.4 डिग्री के साथ दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार को भीषण गर्मी के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक अधिक रहा। जबिक रात का पारा भी 6 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।

प्रयागराज ने की 1979 की बराबरी

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, छह जून 1979 को प्रयागराज में 48.8 डिग्री सेल्सियस पारा रिकार्ड हुआ था। बुधवार को अधिकतम तापमान ने इसी की बराबरी की है। जहां तक मई के अभी तक के सर्वाधिक तापमान की बात है तो 30 मई 1994 को 48.4 डिग्री पारा था। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, इस सीजन में प्रयागराज पहली बार इतना गर्म हुआ, साथ ही मई में इतनी गर्मी का भी रिकार्ड टूटा है।

जौनपुर में पारा 47 डिग्री पार, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जौनपुर में बुधवार को पारा 47 डिग्री के पार चला गया। लू के कारण बच्चों के साथ बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भीषण गर्मी की वजह से स्थिति विकट हो गई हैं। एसी और कूलर भी फेल हो गए हैं। तेज धूप की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोग पूरी सावधानी से निकल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में लोगों को दिन में 12 बजे से 4 बजे तक घर से न निकलने की हिदायत दी गई है। राज्य मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने कहा कि चार दिन तक तापमान की यहीं स्थिति रहेगी। तेज गर्म हवाएं भी चलेंगी।

इन तीनों शहरों में भी मई कभी इतनी गर्म नहीं रही

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, कानपुर, सुल्तानपुर और फुरसतगंज मई में कभी भी नहीं हुआ है। फुरसतगंज में पारा कभी 47 डिग्री रहा ही नहीं। इन तीनों शहरों में बुधवार को दिन का तापमान 48.4, 46 डिग्री और 47.2 डिग्री दर्ज हुआ है।

झुलसाती गर्मी से आज से राहत के आसार

राजधानी में बुधवार को भी चिलचिलाती धूप और गर्म हवा झुलसाती रही। इस बीच पुराने लखनऊ और कुछ जगहों पर बूंदाबादी हुई, पर इससे राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से पारे में गिरावट के आसार जताए हैं।बुधवार को दिन का तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं रहा।

न्यूनतम पारा जरूर 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ 29.4 दर्ज किया गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवाओं की सक्रियता बढ़ने से लखनऊ में बृहस्पतिवार से बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके साथ तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।

झांसी में एक और रिकॉर्ड

लगातार दो दिन से झांसी में दिन का पारा रिकार्ड बना रहा था। बुधवार को रात का तापमान 34.5 डिग्री पहुंच गया। झांसी में यह तीसरा मौका है जो इतनी गर्म रात रहीहै। इससे पहले 8 मई 1972 को 34.9, 26 मई 2912 को 34.6 पहुंचा था पारा।

LICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः  आखिरी चरण की वोटिंग से पहले राजा भैया का बड़ा बयान, कहा- मोदी जी बनाने जा रहे हैं सरकार

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed