दीपेंद्र हुड्डा बोले, राम सबके हैं, हरियाणा वो प्रदेश है जहां हर व्यक्ति के अंदर राम बसे हैं

नरेंद्र सहारण, माछरौली (झज्जर)। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ने श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से दूरी बनाई है वहीं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया। हुड्डा ने गांव पाटोदा में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि देश में शांति व भाईचारा बना रहे। महंगाई और बेरोजगारी से मुक्ति मिले और हमारा प्रदेश अपराध व नशे से मुक्त हो। कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी के मंदिर जाने से रोके जाने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सोमवार को रोहतक में श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा रिकॉर्ड 15000 दियों से बने ‘जय श्री राम’ की अनोखी आकृति को प्रज्ज्वलित करने के कार्यक्रम में दीपेंद्र हुडा शामिल हुए।

हमेशा जनमानस का अभिवादन राम-राम से किया

 

उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक अवसर है। भगवान राम सबके हैं और करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं। कहा, 2005 में राजनीति में आये, तब से लेकर आज तक हजारों जनसभाएं, रैली की और हर रैली, सभा में मौजूद जनमानस का अभिवादन राम-राम से किया। हरियाणा वो प्रदेश है जहां हमारी संस्कृति में ही राम बसे हैं। राम हमारे कण-कण में हैं। परस्पर अभिवादन भी राम-राम के साथ करते हैं। किसान-मजदूर, व्यापारी सभी अपने काम की शुरुआत राम का नाम लेकर करते हैं।

राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोके जाने की निंदा

 

दीपेंद्र हुड्डा ने असम में राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोकने के कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि ये भाजपा सरकार का शर्मनाक कदम है। एक तरफ जहां आज पूरा देश आस्था और भक्ति के संगम में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ केवल राहुल गांधी को मंदिर जाने की भी इजाजत नहीं दी जा रही है। यह रामराज्य की परिभाषा नहीं हो सकती। हमारे धर्म और समाज में राम की कल्पना यही है कि भगवान सबके लिए एक समान हैं। बता दें कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर दीपेंद्र हुड्डा अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir : सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं…अयोध्‍या में बोले मोदी

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Prathistha: मोहन भागवत बोले, रामलला के साथ ही आज भारत का स्व लौटकर आया है

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed