दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी, जानें- कब तक मिलेगी राहत, क्या कह रहा है मौसम विभाग

नई दिल्ली, एजेंसी:  दिल्ली में मंगलवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर खराब रहा और इससे जल्द राहत मिलने के आसार नहीं है। दिल्ली के 40 निगरानी केंद्रों में से नौ के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजे राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 363 यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मोबाइल ऐप ‘समीर’ के अनुसार, बाकी निगरानी केंद्र पर्याप्त आंकड़ा उपलब्ध कराने में विफल रहे।

बारिश के कारण मिली राहत के बाद दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी और प्रतिबंध के बावजूद दिवाली की रात लोगों द्वारा की गई आतिशबाजी से सोमवार को धुंध का दौर फिर लौट आया। वायु गुणवत्ता निगरानी में विशेषज्ञता रखने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी ‘आईक्यूएयर’ के अनुसार, सोमवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे ऊपर रही। इसके बाद पाकिस्तान के लाहौर और कराची थे, जबकि प्रदूषित शहरों में मुंबई पांचवे और कोलकाता छठे स्थान पर रहे।

हवा चलेगी तो ही मिलेगी सांसों को राहत

एनसीआर और आसपास के राज्यों में बारिश के बाद मौसम काफी हद तक साफ तो हो गया, लेकिन पटाखे फोड़ने और पराली जलाने की प्रवृत्ति में तेजी से वायु की गुणवत्ता एक दिन बाद ही फिर से बिगड़ गई है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) का मानना है कि अब सप्ताह भर ऐसा ही प्रदूषण रहेगा। हवा चलेगी तो ही वायु की गुणवत्ता में सुधार आएगा। हालांकि इस बीच एनसीआर को प्रदूषण से हल्की राहत मिल सकती है, क्योंकि पटाखे का धुआं तीन-चार दिनों में छंट सकता है। आइएमडी के मुताबिक बारिश के बाद भी अभी रात की हवा लगभग स्थिर है, जबकि दोपहर में पांच से आठ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। हवा की गति सुस्त होने से दिल्ली को प्रदूषण से जल्दी निजात मिलने की उम्मीद नहीं है।

18-19 को कश्मीर, हिमाचल, पंजाब व हरियाणा में वर्षा संभव

मौसम विभाग ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही दिल्ली समेत उत्तर भारत का मौसम प्रभावित होता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से ही 10 नवंबर को एनसीआर में बारिश हुई थी। अब भारत की सीमा पर पाकिस्तान में 17 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। इसके असर से 18-19 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा में वर्षा हो सकती है। इससे एनसीआर में हवा की गुणवत्ता भी सुधर सकती है। अभी पूरे सप्ताह वर्षा के संकेत नहीं हैं और प्रदूषण के चलते सुबह-शाम दिल्ली के आसपास धुंध रह सकती है।

You may have missed