Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा, शराब घोटाले में कोर्ट ने बढ़ाई हिरासत

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)को अदालत से राहत नहीं मिली है। आबकारी घोटाला (Delhi Excise Scam) से जुड़े सीबीआइ मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ाई। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर केजरीवाल को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था।

केजरीवाल वर्तमान में सीबीआइ व ईडी मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने 11 मार्च और भ्रष्टाचार मामले में सीबीआइ ने 26 जून को गिरफ्तार किया था।

केजरीवाल को मनी लांड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है और सीबीआइ मामले से जुड़ी जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष लंबित है।

तिहाड़ जेल में बंद है केजरीवाल

शराब घोटाले में अऱविंद केजरीवाल अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ जेल में बंद हैं।

इसके अलावा AAP से जुड़े कुछ अन्य लोग भी इस केस में जेल में बंद हैं। बीआरएस नेता के कविता भी इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। अदालत ने पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति नेता के कविता की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ाई है।

अरविंद केजरीवाल 21 मार्च से जेल में बंद

इससे पहले अदालत ने 25 जुलाई तक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी। न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था।

जहां अदालत ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। अरविंद केजरीवाल 21 मार्च से जेल में बंद हैं। सीएम केजरीवाल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वो लगातार तिहाड़ जेल में ही कैद हैं।

सीबीआई और ईडी कर रही मामले की जांच

दिल्ली के कथित शराब घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी दोनों ही एजेंसियां कर रही हैं। एक तरफ चहां सीबीआई इस शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अपनी जांच कर रही है। हालांकि, आम आमदी पार्टी और उसके सभी नेता दिल्ली में किसी भी तरह के शराब घोटाले के आरोपों से इनकार करते आए हैं।

यह भी पढ़ेंः छुट्टी पर घर आया अग्निवीर, कानपुर से पिस्टल खरीदी; गिरोह बनाकर करने लगा लूटपाट

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed