Delhi Crime: प्रेमिका को आपत्तिजनक फोटो भेजे तो दोस्त की गला काटकर की हत्या, जानें क्या पूरा मामला

नई दिल्ली, बीएनएन न्यूज: Delhi Crime: महिला के चक्कर में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। पहले दोस्त का पत्थर से सिर फोड़ा व फिर चाकू से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसका मोबाइल तोड़ दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रायबरेली के भेमगंज के आशीष कुमार के रूप में हुई है। द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने दोस्त की हत्या करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सुरेश गंगवार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के धनेरी गांव का रहने वाला है और दिल्ली की निजी कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहा था।

प्रेमिका द्वारा दिल तोड़े जाने से काफी नाराज था आशीष

 

महिला पहले आशीष की प्रेमिका थी और बाद में आशीष से दूरी बनाकर वह सुरेश की प्रेमिका बन गई थी।दोस्त द्वारा धोखा दिए जाने व प्रेमिका द्वारा दिल तोड़े जाने से आशीष काफी नाराज था। आरोप है कि आशीष के पास उस महिला की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थी, महिला के उससे दूर चले जाने के बाद उन तस्वीरों को वह महिला को भेजकर ब्लैकमेल कर रहा था।समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो उसके ही दोस्त ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित के पास से चाकू बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।

कैसे हुई दोनों की दोस्ती

आशीष व सुरेश दोनों असम स्थित निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। इस दौरान उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। उस समय आशीष सुरेश के मोबाइल का इस्तेमाल कर अपनी प्रेमिका आशा (बदला हुआ नाम) से बातचीत करता था। आशा भी आशीष से बात करने के लिए सुरेश के मोबाइल नंबर पर काल करती थी। तभी सुरेश की भी आशा से जान पहचान हो गई थी। इसी बीच आशीष व सुरेश दोनों ने राजस्थान के अजमेर में काम करना शुरू कर दिया।यहां पर सुरेश का कंपनी में कुछ विवाद हो गया तो वह वहां से काम छोड़कर दिल्ली की एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में काम करने लगा।

महिला को जिंदगी में बुलाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा

आशीष अजमेर में और सुरेश दिल्ली में था तो प्रेमिका दोनों से बात करती रही। धीरे धीरे उसने आशीष से दूरी बनानी शुरू कर दी और सुरेश के ज्यादा करीब आ गई। प्रेमिका द्वारा दिल तोड़े जाने व दोस्त द्वारा धोखाधड़ी किए जाने से वह काफी गुस्से में रहने लगा। उसने सुरेश को धमकी भी दी। लेकिन सुरेश ने साफ-साफ उससे कह दिया कि अब आशा उसकी प्रेमिका है। आशीष के पास महिला की पहले की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं। गुस्से में उसने वह तस्वीरें आशा को भेजी और उसे वापस अपनी जिंदगी में बुलाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। सुरेश ने आशीष को समझाया कि आशा अब उसकी प्रेमिका है और उसकी तस्वीरें डिलीट करने को कहा। लेकिन आशीष बार-बार समझाने पर भी मान नहीं रहा था।इस पर सुरेश ने दोस्ती को भुलाकर और आशीष को दिल्ली बुलाकर जान से मारने की योजना बनाई। उसने आशीष को यह कहकर अजमेर से दिल्ली बुलाया कि यहां पर वह अच्छे पैसे कमा सकता है।

जब आशीष द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित पेसिफिक माल के नजदीक पहुंचा तो सुरेश उसे घर ले जाने की बात कहकर मेट्रो स्टेशन के पीछे जंगल में लेकर चला गया। सुरेश को रास्ते के बारे में पता नहीं था तो वह भी उसके साथ चलने लगा।जंगल में पहुंचने के बाद सुरेश ने आशीष के सिर पर पत्थर से दो तीन बार वार कर उसका सिर फोड़ दिया। उसके बाद उसका गला काटकर वह भाग गया।उसने आशीष का मोबाइल भी तोड़ दिया था।

Tag- Delhi Crime, Delhi Police, objectionable photos of girlfriend, friend  murdered, Delhi News

 

Delhi Crime After sending objectionable photos to his girlfriend his friend was murdered by slitting his throat know the whole matter

You may have missed