Delhi Crime: दिल्ली के बर्गर किंग में हरियाणा के युवक की हत्या गैंगवार का नतीजा, हिमांशु भाऊ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Delhi Crime: राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में युवक की हत्या गैंगवार का नतीजा है। जिस युवक की हत्या हुई है, उसका नाम अमन है। अमन हरियाणा के झज्जर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इंस्टाग्राम पर कुख्यात बदमाश हिमांशु भाऊ ने पोस्ट कर कहा कि आज राजौरी गार्डन में जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई नवीन बाली लेते हैं। हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में इसका हाथ था, उसी का बदला आज हुआ है। जो भी बाकी है सभी का नंबर आने वाला है। पोस्ट में नीरज बवाना, काला खरमपुर व नीरज फरीदपुर गैंग का भी जिक्र है। इंस्टाग्राम का यह पोस्ट कितना विश्वसनीय है, पुलिस इसका पता लगा रही है।

2020 में हरियाणा के झज्जर हुई थी शक्ति की हत्या

पोस्ट में जिस शक्ति के हत्या की बात कही गई है, वह हत्या वर्ष 2020 में हरियाणा के झज्जर जिला स्थित छोछी गांव में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने की थी। शक्ति नीरज बवाना का रिश्ते में मौसेरा भाई लगता था। इस हत्या के पीछे तब अशोक प्रधान गिरोह के हाथ होने की बात कही गई थी। इससे यह माना जा रहा है कि अमन अशोक प्रधान गिरोह का सदस्य हो सकता है।

वहीं गैंगस्टर नीरज बवानिया, नवीन बाली और हिमांशु भाऊ सभी एक साथ लारेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ खुद को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में मजबूत करने में जुटे हैं। अशोक प्रधान लारेंस के लिए काम करता है। इससे आने वाले समय में यह गैंगवार कहां तक जाएगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं है।

मौके पर 40 राउंड गोलियां चलीं

अमन बर्गर किंग में अकेले नहीं बल्कि एक महिला के साथ आया था। जब दोनों यहां पहुंचे, तब बर्गर यहां कई लोग थे जिनमें स्टाफ भी शामिल था। यहां आने के बाद इन्होंने बातचीत की और कुछ खाने का आर्डर दिया। बातचीत दोनों कर ही रहे थे कि दो बदमाश आए और अमन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। बदमाश गेट के पास खड़े होकर गोलियां चला रहे थे, जिस कारण कोई चाहकर भी गेट से बाहर नहीं निकल सकता था।

बिलिंग काउंटर में बनाया निशाना

अमन ने भी इस बात को समझ लिया था और गोलियां लगने के बाद भी खुद को बचाने के इरादे से बिलिंग काउंटर के पीछे बने किचेन में जाकर छिपने की कोशिश की लेकिन बदमाश इसके पीछे भागे और यहां भी गोलियां बरसाने लगे। जब बदमाश काउंटर के पास आए, तब अंदर मौजूद लोग बाहर निकले। इस बीच गोलियां चलती रहीं। बदमाशों को जब लगा कि अमन अब ढेर हो चुका है, वे निकल गए।

महिला भी मौके से फरार

इस दौरान अमन के साथ आई महिला भी मौके से फरार हो गई। सूत्रों का कहना है कि उसने मौके से फरार होने से पहले अमन का मोबाइल व पर्स निकालकर अपने पास रख लिया। महिला के फरार होने व अमन का मोबाइल गायब होने से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि अमन को महिला ने एक साजिश के तहत ही यहां लाया और बदमाशों को इसकी जानकारी दी।

मैनेजर ने दी पुलिस को सूचना

रेस्टोरेंट के मैनेजर ने सोमवार रात पौने दस बजे पुलिस को मामले से अवगत कराया। मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया कि अमन की मौत हो चुकी है। पूरे तल पर गोलियों के खाली खोल बिखरे थे। अमन खून से लथपथ पड़ा था। उसकी जान जा चुकी थी। पहचान के प्रयास के तहत पुलिस ने जब उसकी जेब को टटोला तो उसमें एक चार्जर मिला। इसके अलावा बस का टिकट मिला। अमन का गमछा टेबल पर मिला। मामले की गंभीरता को समझते हुए यहां उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर छानबीन के सिलसिले में पहुंचे।

यहां तक पहुंची पुलिस जांच

पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरों की जांच में गोली चलाने वाले दो बदमाशों की फोटो मिली है। फिलहाल इस मामले में पुलिस दोनों बदमाशों के साथ ही अमन के साथ आई एक युवती की भी तलाश कर रही है। मामले में स्थानीय पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी लगाई गई है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed