Delhi Loksabha Election: मतदान से ठीक पहले दिल्ली सरकार और एलजी के बीच आरोप-प्रत्यारोप, जानें किसने क्या कहा

आतिशी और एलजी वीके सक्सेना।

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Delhi Loksabha Election: शनिवार को दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के लिए मतदान होना है, लेकिन इससे पहले राजनीतिक तकरार लगातार जारी है। शुक्रवार देर रात एक बार फिर दिल्ली सरकार और दिल्ली के एलजी के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। जहां दिल्ली सरकार की मंत्री ने एलजी पर आरोप लगाया है कि वह गठबंधन के प्रत्याशियों के बढ़त वाले इलाके में धीमा मतदान करवा सकते हैं, वहीं एलजी हाउस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शनिवार को बिजली-पानी का संकट खड़ा कर सकती है।

आतिशी ने लगाया एलजी पर धीमा मतदान कराने का आरोप

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी का कहना है कि सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को उन इलाकों में धीमा मतदान कराने के निर्देश दिए हैं, जहां पर आइएनडीआइ गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं। आतिशी ने यह आरोप शुक्रवार रात को एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए लगाया। साथ ही इस मामले में उन्होंने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए ऐसी किसी भी कोशिश पर रोक लगाने की मांग भी की। अपनी पोस्ट में आतिशी ने लिखा, ‘ऐसी जानकारी मिली है कि आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो। प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है। मैं उम्मीद करती हूँ कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा।

एलजी हाउस ने बिजली-पानी काटने का लगाया आरोप

आतिशी के आरोप के बाद एलजी हाउस सक्रिय हो गया है। एलजी हाउस के सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि अंतरिम जमानत पर एक जून तक जेल से रिहा अरविंद केजरीवाल के आदेश पर बिजली तथा जल मंत्री अतिशी ने बिजली कंपनियों तथा दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि शुक्रवार रात और शनिवार को दिन भर सभी इलाकों में जान बूझ कर बिजली काटी जाए और पानी की सप्लाई न की जाए ताकि दिल्ली वासी परेशान हों। उपराज्यपाल ने केजरीवाल के इस आदेश को न मानने के लिए कहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि केजरीवाल ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि आदतन केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर दिल्लीवासियों को भ्रमित और ठग सकें।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, पीएम मोदी ने माना, शराब घोटाला फर्जी, नहीं मिला कोई सबूत

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed