Delhi Metro News: यलो लाइन पर 2 दिन के लिए मेट्रो परिचालन के समय में किया गया बदलाव

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Delhi Metro News:  फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मेट्रो लाइन का कारिडोर वर्तमान यलो लाइन के हैदरपुर बादली मोड स्टेशन के ऊपर से गुजरेगा। इसके लिए हैदरपुर बादली मोड़ के पास 490 मीटर का एलिवेटेड कारिडोर का काम चल रहा है। इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यलो लाइन पर शनिवार और रविवार दो दिन के लिए मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया है। इससे यलो लाइन पर शनिवार की रात मेट्रो का परिचालन जल्दी बंद हो जाएगा। वहीं, रविवार सुबह समयपुर बादली से जहांगीरपुरी के बीच एक घंटे की देरी से मेट्रो उपलब्ध हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Kidney Racket: अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार; दिल्ली, हरियाणा, गुजरात समेत कई राज्यों में थे सक्रिय

रात के वक्त होगा कारिडोर का काम होगा

 

डीएमआरसी का कहना है कि फेज चार के कारिडोर के निर्माण कार्य के कारण यलो लाइन की मेट्रो में यात्रियों को कम से कम परेशानी हो, इसके मद्देनजर हैदरपुर बादली मोड़ के पास रात के वक्त जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कारिडोर का काम होगा। इस वजह से शनिवार को यलो लाइन पर समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए अंतिम ट्रेन रात 11 बजे की जगह रात 10:45 बजे उपलब्ध होगी। वहीं, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए अंतिम ट्रेन रात 11 बजे की जगह रात 9:30 बजे उपलब्ध होगी। रविवार को समयपुर बादली से गुरुग्राम के लिए पहली मेट्रो सुबह सात बजे उपलब्ध होगी। जबकि सामान्य दिनों में सुबह छह बजे उपलब्ध होती है, लेकिन जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच परिचालन सामान्य रूप से होगा।

बेड़े में 1100 से ज्यादा ई-ऑटो जोड़ेगी

 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की फ्लीट में 1100 से ज्यादा ई-ऑटो जोड़ने जा रही है। ताकि दिल्ली में आखिरी मील की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिल सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। परिवहन विभाग द्वारा DMRC (डीएमआरसी) को आवंटित 2299 ई-ऑटो परमिट में से 1183 ई-ऑटो का पंजीकरण हो चुका है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed