Delhi New: केजरीवाल को तिहाड़ जेल अधिकारियों की चेतावनी, कहा- नियम तोड़ने पर विशेषाधिकारों में की होगी कटौती

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Delhi News: तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखने को दिल्ली जेल नियमों के तहत विशेषाधिकारों का दुरुपयोग बताया है। इस चिट्ठी में बताया गया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केजरीवाल की जगह कैबिनेट मंत्री आतिशी तिरंगा फहराएंगी।

तिहाड़ जेल नंबर 2 के अधीक्षक ने प्रावधानों का हवाला दिया कि दिल्ली जेल नियम, 2018 और एक पत्र में अरविंद केजरीवाल को सलाह दी कि वे इससे बचें। ऐसी किसी भी अस्वीकार्य गतिविधि से उनके जेल में विशेषाधिकारों में कटौती की जाएगी।

एलजी ने किया कोई पत्र मिलने से इंकार

 

बीते सप्ताह उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे पत्र में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी से कहा था कि वह दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। हालांकि, दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने मुख्यमंत्री की ओर से कोई पत्र प्राप्त करने से इंकार किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी।

संचार स्वीकार्य नहीं

केजरीवाल को लिखे पत्र में तिहाड़ अधिकारियों ने कहा कि जेल नियमों के मुताबिक उनके द्वारा किया गया संचार स्वीकार्य नहीं है। केवल नियम के तहत ही निजी पत्राचार स्वीकार्य है। विचाराधीन कैदी दिल्ली के जेल नियमों के कानूनी प्रावधानों द्वारा शासित होते हैं, जो उनके अधिकारों और विशेषाधिकारों को सीमित करते हैं। पत्र में कहा कि यह जानकर आश्चर्य हुआ कि अरविंद केजरीवाल द्वारा छह अगस्त को सौंपे गए पत्र की सामग्री बिना किसी अधिकार के मीडिया में लीक हो गई।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन