Al Qaeda Terrorists Arrested: देश को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, अलकायदा से जुड़े 14 आतंकवादी गिरफ्तार

Al Qaeda Terrorists Arrested

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः Al Qaeda terrorists arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने झारखंड, राजस्थान और यूपी एसटीएफ के सहयोग से अलग अलग जगहों से अलकायदा के 14 आतंकी  गिरफ्तार किए।

आतंकी संगठन अलकायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसमें राजस्थान के भिवाड़ी से 6 और झारखंड व उत्तर प्रदेश के  8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार गोला-बारुद सहित विस्फोटक समान बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इस मॉड्यूल को रांची का रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक लीड कर रहा था। ये भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। जानकारी के मुताबिक, मॉड्यूल के सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग अलग-अलग जगहों पर दी जा रही थी। राजस्थान के भिवाड़ी से हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इसके अलावा झारखंड और यूपी से कुल मिलाकर करीब 14 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल विभिन्न स्थानों पर पूछताछ चल रही है और अतिरिक्त गिरफ्तारियों की भी उम्मीद है। कई स्थानों से हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि की बरामदगी की है।

हेंजला में आतंकवादी की गिरफ्तारी

झारखंड लोहरदगा के हेंजला कौवाखाप से पकड़ा गया यह आतंकवादी अलकायदा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। एटीएस की टीम ने इसे दो हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और इससे अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती।  पुलिस भी अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

राज्य भर में छापेमारी और गिरफ्तारियां

एटीएस की इस व्यापक कार्रवाई के तहत झारखंड के विभिन्न जिलों में 14 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई, जिसमें कुल सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी आतंकी अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

एटीएस की कार्रवाई से हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद पूरे झारखंड में हड़कंप मच गया है। एटीएस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई ने राज्य भर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों से पूछताछ जारी है और पुलिस व एटीएस की टीमें मामले की गहन जांच में जुटी हैं।

इस घटना ने झारखंड में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है, और सुरक्षा बलों ने राज्य में अलकायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर नजरें गड़ा दी हैं।

यह भी पढे़ंः लावारिस लाशों का सौदा करते थे आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल, कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला खुलासा

You may have missed