Delhi University: 9 विषयों में लगाई डीयू ने छलांग, 2 में पीछे छूटे

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय ने विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है। डीयू ने नौ विषयों में उच्च पायदान हासिल किया है। हालांकि दो विषयों में पीछे जरूर छूट गया है। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा, डीयू लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार कर रहा है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (स्थिरता) में डीयू भारत में पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष यह चौथे स्थान पर था। कुलपति ने कहा कि एनआइआरएफ़ रैंकिंग में भी जल्द ही दिल्ली विश्वविद्यायल शीर्ष 10 में आ जाएगा।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (स्थिरता)
डीन रैंकिंग मुकेश महलावत ने बताया कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (स्थिरता) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीयू का स्थान 2023 में 381-400 में था जबकि 2024 में यह 220 हो गया है। इसी रैंकिंग में भारत में डीयू का स्थान अब पहला है, जबकि पिछले वर्ष यह चौथे स्थान पर था। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में डीयू का वैश्विक स्तर पर रैंक 521-530 था जोकि 2024 में 407 हो गया है। भारत में केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रेणी में डीयू पहले पायदान पर है। विषय अनुसार रैंकिंग में ब्राड विषय रैंकिंग के अनुसार आर्ट्स एंड ह्यूमेनिटीज़ में 210, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में 401-450, जीवन विज्ञान और चिकित्सा में 379, प्राकृतिक विज्ञान में 345 और सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन में डीयू की रैंकिंग 178 है।
विषय अनुसार डीयू की स्थिति
विषय अनुसार डीयू का डेव्लपमेंट स्टडीज़ 43वें, एन्थ्रोपलोजी 51-100, भाषा 101-150 और समाजशास्त्र 101-150 के रैंक पर है। उन्होंने बताया कि 9 विषयों में पिछले वर्ष के मुक़ाबले डीयू ने उच्च पायदान प्राप्त किया है, 11 विषयों में पिछले वर्ष के बराबर ही रैंक रही है जबकि 4 विषयों में डीयू को पहली बार रैंक मिली है। दिल्ली विश्ववियालय ने इस बार डेव्लपमेंट स्टडीज़, एंथ्रोपोलोजी, हिस्ट्री, बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज़, बायोलोजिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड इंफार्मेशन सिस्टम्स, लिंगुइस्टिक्स, कैमिस्ट्री और पर्यावरण विज्ञान में पिछले वर्ष के मुक़ाबले काफी अच्छा स्कोर प्राप्त किया है। एनआइआरएफ़ रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय ने सुधार किया है। ओवर आल में 2022 में डीयू 23 वें स्थान पर था जबकि 2023 में यह 22वें स्थान पर आया है। इसी विश्वविद्यालय श्रेणी में यह 2022 में 13वें स्थान पर था जबकि 2023 में 11वें स्थान पर आया है। नेचुरल साइंस में डीयू 318 से 345 स्थान पर और समाजशास्त्र में 91 से 101-105वें स्थान पर खिसक गया है। इन विषयों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: DU News: भारतीय ज्ञान और दर्शन विश्व में सबसे तार्किक और वैज्ञानिक: सुधांशु त्रिवेदी
इसे भी पढ़ें: DU News: वैज्ञानिक ज्ञान भारतीय संस्कृति की जड़ों में है समाहित: प्रो. एके भागी
Tag- DU News, Delhi University, QS World University Rankings, VC Pro Yogesh Singh