Dhananjay Singh: जेल से छूटने के बाद घर पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पत्नी श्रीकला के चुनाव लड़ने पर कही ये बात
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह गुरुवार को जौनपुर जिले के कालीकुत्ती स्थित अपने आवास पहुंचे। समर्थकों ने बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया। आवास पहुंच कर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाथी से सिर्फ उनको फायदा नहीं बल्कि उनके समर्थकों से हाथी को भी फायदा है। उन्होंने सपा और भाजपा के प्रत्याशियों को बाहरी बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं का जौनपुर की जनता से कोई सरोकार नहीं है।
धनंजय सिंह ने कहा कि वो चुनाव न लड़ने पाएं इसलिए उनके खिलाफ घेराबंदी की गई। ऐसे साल 2002-03 में भी हुआ था। उस समय भी उनके खिलाफ एक महीने में 10 से 12 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। उन्होंने सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा और भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को बाहरी बताया।
धनंजय सिंह ने की श्रीकला की सराहना
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि जौनपुर शहर की राजनीति तीन किलोमीटर की है। जबकि जिला 100 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है। दोनों नेताओं का जनता से कोई सरोकार नहीं है। अपनी पत्नी श्रीकला सिंह की सराहना करते हुए कहा कि इतनी चुनौतियों में भी उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया, यह काबिले तारीफ है। श्रीकला राजनीति में कोई नई नहीं हैं, वो पिछले तीन वर्षों से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और उनका कार्यकाल भी पहले की अपेक्षा अच्छा चल रहा है। धनंजय ने कहा कि जिस मामले में उन्हें सजा हुई उसमें उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि उस संस्था का काम कैसा है, यह सबके सामने है। उन्होंने जौनपुर की जनता और समर्थकों को धन्यवाद दिया।
धनंजय ने कहा- नमस्ते जौनपुर
जौनपुर पहुंचने के बाद धनंजय ने जनता से अपील की है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर धनंजय ने लिखा- नमस्ते जौनपुर मैं अपने शहर जौनपुर में आ गया हूं और आप सभी के अपार प्यार व जनसमर्थन से अभीभूत हूं लेकिन सनद रहे कि वक्त आचार संहिता का है , धारा 144 लागू है। कहीं जाने अंजाने में कानून का उल्लंघन ना हो जाए। हम आप की भावनाओं की कद्र करते हैं और आपसे दरख्वास्त करते हैं कि चुनाव नियमों का पालन करें । आपका धनंजय
नमस्ते जौनपुर
मैं अपने शहर जौनपुर में आ गया हूं और आप सभी के अपार प्यार व जनसमर्थन से अभीभूत हूं लेकिन सनद रहे कि वक्त आचार संहिता का है , धारा 144 लागू है। कहीं जाने अंजाने में कानून का उल्लंघन ना हो जाए । हम आप की भावनाओं की कद्र करते हैं और आपसे दरख्वास्त करते हैं कि चुनाव… pic.twitter.com/6WjcPqfbCj
— Dhananjay Singh (@MDhananjaySingh) May 2, 2024
फर्जी मुकदमे में सजा हुई थीः धनंजय
इससे पहले धनंजय सिंह ने जेल से निकलकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि फर्जी मुकदमे में सजा हुई थी। 2020 में मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दायर किया गया था। माननीय उच्च न्यायालय ने मुझे जमानत दी है। मेरी पत्नी बसपा से जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। मैं यहां से सीधा जौनपुर अपने क्षेत्र में जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूंगा।
यह भी पढ़ें- बरेली जेल से रिहा हुए धनंजय सिंह, पत्नी श्रीकला के लिए जौनपुर में करेंगे प्रचार
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन