पीएम मोदी के प्रचार में पहुंचीं धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह, अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश में अब अंतिम चरण का चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है। अब अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने में बहुत कम वक्त बचा है। ऐसे हर राजनीति दल अपनी ओर से हर दांव चल रहे हैं। अंतिम चरण के चुनाव के बीच अब एक बार फिर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार में जिला पंचायत अध्यक्ष व धनंजय सिंह (Dananjay Singh) की पत्नी श्रीकला सिंह भी पहुंची है। इस दौरान भाजपा कार्यालय में गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात हुई। उनके मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्रीकला ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘वाराणसी में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार-प्रसार के दौरान कुशल नेतृत्वकर्ता आदरणीय गृहमंत्री अमित शाह से चुनाव को लेकर चर्चा। सूत्रों की मानें तो इन दोनों नेताओं के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है।

लोकसभा चुनाव और जौनपुर के विकास पर हुई चर्चा

इस संबंध में श्रीकला सिंह के पति पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बताया कि पत्नी श्रीकला की गृहमंत्री से सुबह मुलाकात हुई। उन्होंने जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के बारे में जानकारी ली। श्रीकला सिंह ने गृहमंत्री को आश्वस्त किया कि हम दोनों सीट जीत रहे हैं। इस दौरान जौनपुर के विकास व अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई।

वाराणसी में दक्षिण भारतीय वोटरों के बीच जा रही श्रीकला

पूर्व सांसद ने बताया कि वाराणसी के कई स्थानों पर दक्षिण भारतीय रहते हैं। मैं और मेरी पत्नी उन इलाकों में जाकर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

बसपा ने श्रीकला को जौनपुर से बनाया था उम्मीदवार

श्रीकला सिंह को बहुजन समाज पार्टी जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। नामांकन के अंतिम तिथि उनका टिकट काट दिया गया। उसके बाद से वह भाजपा के लिए प्रचार कर रही है।

भाजपा में शामिल होने की चर्चा

इससे पहले बीते 15 मई को ही दोनों के बीच मुलाकात हुई थी। इसके बाद श्रीकला सिंह के बीजेपी में शामिल होने का दावा किया गया था। बता दें कि जौनपुर सीट पर बीते 25 मई को छठे चरण के दौरान वोटिंग हुई थी। यहां से भाजपा के कृपाशंकर सिंह  भाजपा से चुनाव मैदान में है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री बाबू लाल कुशवाहा को टिकट दिया है। जबकि बीएसपी ने वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर तीनों पर पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर है.

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed