रातोरात चमकी किस्मत, आदिवासी मजदूर हुआ मालामाल, खोदाई में पाया एक करोड़ का हीरा

खुदाई के बाद मिले हीरे को दिखाता हुआ मजदूर चुनवादा का बेटा राजू गोंड।

पन्ना, मध्य प्रदेश: पन्ना जिले की कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान में एक आदिवासी परिवार को जैम क्वालिटी का 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा मिला है। हीरा एवं खनिज अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सात महीनों में मिले हीरों में यह सबसे बड़ा हीरा है। इस वर्ष अब तक जैम क्वालिटी के आठ हीरे जमा हुए हैं, जिनका कुल वजन 59.65 कैरेट है।

बुधवार को जमा कराए गए इस हीरे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। जैम क्वालिटी का मतलब है कि हीरा बिल्कुल साफ और बिना किसी दाग-धब्बे के होता है, और इसका प्रयोग आभूषण बनाने में किया जाता है।

हीरा मिलने से अत्यधिक प्रसन्न पन्ना के अहिरगुरवा निवासी चुनवादा आदिवासी ने बताया कि उन्होंने छह मई 2024 को हीरा कार्यालय से खदान की खोदाई के लिए पट्टा लिया था। इसके बाद से चुनवादा और उनका परिवार मेहनत से खोदाई में लगे रहे। भीषण गर्मी के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और उनकी यह मेहनत उम्मीद से ज्यादा सफल रही। चुनवादा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में इस बेशकीमती हीरे को जमा करा दिया है।

भगवान ने उम्मीद से अधिक दिया

चुनवादा ने बताया कि भगवान ने उन्हें उम्मीद से अधिक दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी मेहनत का फल इतना बड़ा होगा। परिवार के लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है और इससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी बड़ा सुधार होगा।

पन्ना जिले में चर्चा का विषय

इस घटना ने पूरे पन्ना जिले में चर्चा का विषय बना दिया है और लोग इस परिवार की किस्मत की तारीफ कर रहे हैं। हीरा एवं खनिज अधिकारी ने बताया कि हीरे को जल्द ही नीलामी के लिए रखा जाएगा और उससे मिलने वाली राशि चुनवादा और उनके परिवार को सौंपी जाएगी। यह हीरा उनके जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने वाला साबित होगा और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाएगा।

इतना कटेगा इनकम टैक्स और रायल्टी

पन्ना के हीरा कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, 19.22 कैरेट के इस हीरे को अगली नीलामी में खुली बोली के जरिए बिक्री के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हीरे की कीमत करीब के करोड़ रुपये तक हो सकती है। यह हीरा कच्चा है और इसी की नीलामी की जाएगी। उनका कहना है कि हीरे से मिलने वाली राशि पर सरकारी नियमों के मुताबिक 30 प्रतिशत आयकर और 12 प्रतिशत रायल्टी की रकम काटी जाएगी, बाकी बची राशि मजदूर को दे दी जाएगी।

मजदूर के परिवार में खुशी का माहौल

माना जाए अगर हीरे की नीलामी 1 करोड़ रुपये की होती है तो इसमें से 30 प्रतिशत इनकम टैक्स के 30 लाख रुपये और 12 प्रतिशत रायल्टी के 12 लाख रुपये यानि कुल 42 लाख रुपये 1 करोड़ रुपयों में से काटे जाएंगे। इस हिसाब से मजदूर को करीब 58 लाख रुपये मिलेंगे। मजदूर चुनवादा गोंड के बेटे राजू गोंड का कहना है कि हीरे से मिलने वाली धनराशि से वो अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे। साथ ही खेत भी खरीदेंगे. हीरा मिलने से राजू के परिवार की जिन्दगी बदल गई है। अब उन्हें नीलामी का इंतजार है।

ऐसे मिलता है खुदाई का पट्टा

जिस जगह मजदूर को हीरा मिला है वहां 300 सालों से हीरे मिलने का सिलसिला जारी है। खदान में खुदाई के लिए पहले हीरा कार्यालय से रशीद कटवाकर पट्टा बनवाना पड़ता है। फिर वहां एक जमीन का टुकड़ा खुदाई के लिए मिलता है। उसकी खुदाई में निकलने वाली मिट्टी को पानी से धोया जाता है। मिट्टी हटने पर जो कंकड़ बचते हैं उन्हीं में हीरा मिलने की उम्मीद होती है।

हीरा खदान खोदने के लिए 200 रुपये में बनवाया था पट्टा

गौरतलब है कि पन्ना की धरती बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात है। हीरा धारक चुनवादा आदिवासी ने इस हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है। इसे आने वाली अगली नीलामी में रखा जाएगा। बता दें कि पन्ना जिले के अहिरगवां गांव के निवासी चुनवादा गोंड ने हीरा कार्यालय से मात्र 200 रुपये की रसीद कटवाई थी और 20 मई 2024 को कृष्ण कल्याणपुर के पटी क्षेत्र में हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा बनवाया था।

दो महीने की खुदाई के बाद मिला हीरा

गरीब आदिवासी को 8×8 मीटर की जगह उत्खनन के लिए दी गई थी। पट्टा जारी करवाने के बाद गरीब आदिवासी चुनवादा ने दिन-रात पत्नी व बच्चों समेत खदान में हीरा तलाशने के लिए मेहनत शुरू कर दी। करीब दो माह की मेहनत के बाद उसको बेशकीमती 19.22 कैरेट का हीरा मिला।

यह भी पढ़ेंः मद्रास हाई कोर्ट में वकील ने अर्जी देकर कहा, वेश्यालय चलाना चाहता हूं, मदद किजिए, तिलमिला गए जज

यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली, पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed