इंडेक्स मेडिकल कॉलेज को 58 वर्षीय सीमा चावला का देहदान

इंदौर, BNM News: दान पुण्य के नाम पर कई कार्य किए जाते हैं। कुछ लोग मृत्युपरांत नेत्रदान करते हैं, तो कुछ लोग देहदान। समाज सेवा के साथ मेडिकल विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए 58 वर्षीय सीमा चावला के देहदान करने के संकल्प को चावला परिवार ने पूरा किया।

समाज के लिए मानव की मानवता इतनी अच्छी है कि वह आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन गई है। जिंदगी के बाद भी देहदान की प्रति लोगों को जागरूक करने पहल को आगे बढ़ाने की पहल चावला परिवार ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ की है। सीमा चावला एच 82 एमआईजी इंदौर निवासी के निधन के पश्चात उनके पुत्रों ने महिर्षि देहदान समिति से संपर्क किया। पुत्र डॉ. कपिल एवं केतन चावला ने अपनी माता के देहदान की प्रक्रिया के लिए समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर व्यास और हॉस्पिटल के आर सी यादव एवं देहदान अधिकारी राज गोयल से संपर्क किया। मृत देह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जीएस पटेल और एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. विमल मोदी को सौंपी। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed